रामनवमी के अवसर पर राजस्थान के लोकदेवता झुंझार जी के मन्दिर स्यालोदड़ा नीम का थाना में मेले का आयोजन किया गया


 हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 17–04–2024 को रामनवमी के अवसर पर राजस्थान के लोकदेवता झुंझार जी के मन्दिर स्यालोदड़ा नीम का थाना में मेले का आयोजन किया गया और राजस्थानी परंपरा के अनुसार कुस्ती दंगल (प्राचीन नाम मल्ल युद्ध) का आयोजन किया गया जिसमें 100 रूपये से शुरू होकर अंतिम कुस्ती 21021 (इक्कीस हजार इक्कीस) रूपये की करवायी गई 

 PTI रामनिवास जी यादव डाबला पाटन तहसील के योगा प्रभारी ने कुश्ती कोच की भूमिका निभाई। अन्तिम कुश्ती 21000 रूपये जो सचिन पैरा और कालूराम बेसरडा खेतड़ी के मध्य जबरदस्त कांटे की कुस्ती हुई जिसमें दोनों पहलवान बराबर रहें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला