छात्राओं ने लिया मतदान का संकल्प व क्ले माॅडलिंग प्रदर्शनी

 छात्राओं ने लिया मतदान का संकल्प व क्ले माॅडलिंग प्रदर्शनी


उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई की छात्राओं ने मतदान दिवस के अवसर पर मतदान करने का संकल्प लिया व संकल्प पत्र भरा। इस अवसर पर पी.जी. डीन डाॅ. प्रेम सिंह रावलोत ने मतदान की महत्ता बताते हुए कहा कि लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रत्येक मतदाता को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। अधिष्ठाता डाॅ. शिल्पा राठौड़ ने उद्बोधन देते हुए कहा कि 26 अप्रेल को होने वाले मतदान के लिए हमें स्वयं भी मतदान करना चाहिए और हमारे आस-पास के परिचितों को मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। यदि हमें किसी को मतदान केन्द्र तक ले जाने में सहायता करनी हो तो वह भी करनी चाहिए।

इस अवसर पर छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने मतदान का संकल्प लेते हुए संकल्प पत्र भरे। उक्त जानकारी मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ अधिकारी एवं लोक प्रशासन की सहायक आचार्य डाॅ. डिम्पल राठौड़ ने दी। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा बनाए गए क्ले माॅडल्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई। दृश्य कला विभाग की डाॅ. कंचन राठौड़ व डाॅ. भावना झाला ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी का पी.जी.डीन डाॅ. प्रेम सिंह रावलोत, डीन डाॅ. शिल्पा राठौड़ सहित संकाय सदस्यों द्वारा अवलोकन किया गया व छात्राओं के प्रयास की सराहना की गई और कहा कि उक्त कला के माध्यम से छात्राएं रोजागारोन्मुखी हो सकेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला