आरएनटी मेडिकल कॉलेज में मतदान जागरूकता प्रपत्र का विमोचन
आरएनटी मेडिकल कॉलेज में मतदान जागरूकता प्रपत्र का विमोचन
उदयपुर । जिले में जारी मतदाता जागरूकता गतिविधियों में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विपिन माथुर ने कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ गोपाल बुनकर द्वारा रचित मतदाता जागरूकता प्रपत्रों का विमोचन किया। यह प्रपत्र आरएनटी मेडिकल कॉलेज के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच रवीन्द्र स्पंदन के तत्वावधान में चिकित्सकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचारित किए गए हैं। इस अवसर पर प्राचार्य ने समस्त चिकित्सकों तथा कर्मचारियों का आह्वान कर मतदान दिवस के दिन आवश्यक रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया ।प्रपत्र के विमोचन के कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. विजय गुप्ता, कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ.अंजलि माथुर, रवीन्द्र स्पंदन के संयुक्त सचिव डॉ. आशीष जैन, डॉ. भुवनेश, डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें