वरिष्ठ नागरिक कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह
वरिष्ठ नागरिक कार्यकारिणी का
पदस्थापना समारोह
उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। 60 बसंत वरिष्ठ नागरिक परिषद की द्विवर्षीय नवीन कार्यकारिणी पदस्थापना कार्यक्रम प्रो उमाशंकर शर्मा पू्र्व कुलपति एमपीयूऐटी की अध्यक्षता मे विज्ञान समिति सभागार मे आयोजित हुआ।
श्रीमती सुमित्रा मुणोत की ईश वंदना , दीप प्रज्वलन व मंचासीन का तिलक उपरणा माला पहनाकर स्वागत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई । यहां उल्लेखनीय यह है कि इस परिषद के अधिकांश सदस्य सेवानिवृत्त उच्च अधिकारी ( सपत्नीक) है जो नियमित कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोल्लास से निस्वार्थ समाजऊपयोगी जीवन व्यतीत कर रहे है।
नव अध्यक्ष महेंद्र कुमार मेहता ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी नवीन कार्यकारिणी सदियों का आह्वान किया के वे परिषद के उद्देश्यपूर्ती मे पूरा पूरा सहयोग देंगे । साथ ही विगत कार्यकारिणी को दो वर्ष तक सफल कार्यनिष्पादन के लिये आभार व्यक्त किया । नवीन कार्यकारिणी का पदस्थापना सम्मान निम्नानुसार हुआ :
महेन्द्र कुमार मेहता (पू. वाईस प्रेसिडेंट बिरला सिमेंट) अध्यक्ष, महावीर प्रसाद जैन ( एडि. चीफ इंजी. ऐटोमिक ऐनर्जी) सचिव, महेन्द्र कुमार मुणोत ( पू. अकाउंटस आफिसर आरएसएमएम) कोषाध्यक्ष, संरक्षक आर पी गुप्ता (चैयरमैन, सुदर्शन ग्रप आफ इंडस्ट्रीज ) , सलाहकार एस सी के वैद, उपाध्यक्ष एन जोशी, संस्थापक सचिव ओ पी सैनी, संयुक्त सचिव एम पानेरी, सांस्कृतिक सचिव सुनिता शर्मा, सह सांस्कृतिक सचिव मंजू मेहता, मीडिया प्रभारी प्रो विमल शर्मा (पू.अधिष्ठाता फिशरीज कालेज) सहित 10 कार्यकारिणी सदस्य ।
मार्च अप्रेल माह मे वैवाहिक वर्षगांठ (5) , जन्मदिन (12) मना रहे सदस्यों व 5 नये सदस्यों का सदन से परिचय व तिलक माला उपरणा से बहुमान किया गया । साथ ही दिनेश कोठारी (आर ऐ एस) को साइप्रस फोटोग्राफर सोसाइटी मे फैलो बनाये जाने व ऐम पी जैन को उनकी उपलब्धियों के लिये सम्मानित किया गया ।
सुरेन्द्र दक, के के शर्मा, सुमन नलवाया , गजेन्द्र लोढ़ा , आर पी गुप्ता, ऐम के मेहता, सुमित्रा मुणोत, सुनीता शर्मा, ऐम के मेहता, ऐम पी जैन, के पी राय, नरेन्द्र जोशी, एस सी के वैद, के ऐस चौधरी , महीप भटनागर ने गीत , गजल , व्यंग्यात्मक कविता आदि की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
ओ पी सोनी द्वारा आभार व्यक्त के बाद राष्ट्र गान व स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें