स्काउट गाइड शिविर ने बालकों को चरित्रवान एवं स्वावलंबी होने का किया आह्वान*
*स्काउट गाइड शिविर ने बालकों को चरित्रवान एवं स्वावलंबी होने का किया आह्वान*
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ उदयपुरवाटी एवं गुढ़ागोड़जी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तृतीय सोपान जांच शिविर के द्वितीय दिवस को फ्लैग सेरेमनी पर श्री सुरेंद्र कुमार बडेसरा PEEO एवं प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी तथा श्रीमती स्नेहलता प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी और समाजसेवी एवं भामाशाह श्री विनोद कुमार शर्मा, श्री अशोक शर्मा तथा श्री अंकुर कुमार शर्मा ने उपस्थित रहकर स्काउट गाइड शिविरार्थियों से रूबरू होकर उन्हें स्वावलंबन एवं संस्कारवान बनकर राष्ट्र प्रेम की भावना को सर्वोपरि रख कर राष्ट्र सेवा को तत्पर रहने की शिक्षा प्रदान की।
शिविर संचालक श्री चिरंजी लाल शर्मा सचिव एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ने सभी आगंतुकों एवं भामाशाहों का स्कार्फ पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
श्री शिव प्रसाद वर्मा सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट ने ध्वज शिष्टाचार और शिविर की जानकारी प्रदान की। स्काउट गाइड प्रशिक्षण विद्या पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया।
श्रीमान भंवर सिंह शेखावत पूर्व सचिव एवं संरक्षक ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री सत्यपाल गोठवाल, श्री अजय काजला, श्री झाबरमल, श्री रामफूल मीणा, श्रीमती उर्मिला, सुश्री पूजा, श्रीमती मोनिका, श्री शंकर सिंह शेखावत एवं समस्त संभागी विद्यालयों के स्काउटर और गाइडर एवं गणमान्य ग्रामीणजनों ने उपस्थित रहकर शिविर कला एवं प्रदर्शनी का अवलोकन कर शिविर की भूरी-भूरी प्रशंसा कर स्काउटर गाइडस को प्रोत्साहित किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें