लायंस क्लब लेक सिटी ने देवाली भवन में मनाया शिक्षक दिवस l

 लायंस क्लब लेक सिटी ने  देवाली भवन में मनाया शिक्षक दिवस l



उदयपुर  जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।

लायंस क्लब उदयपुर लेक सिटी की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 9 सितम्बर 2025 को लायंस भवन, देवाली में उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कैलाश सोडानी रहे।

मंचासीन अतिथियों में क्लब अध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर, सचिव लायन यतीन्द्र सिंह बाबेल, कोषाध्यक्ष मनीष शर्मा, ट्रस्ट चेयरपर्सन रेणु बांठिया, कमेटी चेयरपर्सन के.जी. मुंदड़ा एवं लियो अध्यक्ष निलय आंचलिया शामिल रहे।

क्लब प्रवक्ता डॉ. मीना बाबेल ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षक प्रो पुष्पेंद्र सुराना, सरला सुराना, प्रो अनिल कोठारी, डाॅ हीना खान, प्रो निकिता वधlवन, प्रो अजय कुमार चौधरी, डाॅ प्रकाश सुन्दरम, डाॅ रूपल बाबेल, डाॅ देवेंद्र जैन, संतोष राजपूत, उमेश माहेश्वरी, इंद्रा कर्तला, सुनीता विजयवर्गीय, रचना भाटिया, अरुणा लोढ़ा एवं सिंपल पोरवाल को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त क्लब के शिक्षकों डॉ. डी.एस. चौहान, डाॅ किरण आंचलिया, डाॅ सिम्मी सिंह, डॉ स्वाति कनुकोलन, डॉ. बी.एस. बम्ब, डॉ. पुष्पा बम्ब, अनिल भट्ट, विभा भट्ट, सोमशेखर व्यास, डॉ दीपांकर चक्रवर्ती एवं डॉ. मीना बाबेल का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. मीना बाबेल एवं डॉ. किरण आंचलिया ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई