खाटू श्याम जी के 17 स्काउट व एक रोवर को राज्य पुरस्कार प्रदान किया गया
खाटू श्याम जी के 17 स्काउट व एक रोवर को राज्य पुरस्कार प्रदान किया गया
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खाटू श्याम जी में दिनांक 9 सितंबर 2025 मंगलवार को सूरत भवन में राज्यपाल पुरस्कार से प्राप्त स्काउट व रोवर का सम्मान किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सचिव श्रीमान रवि नंदन भनोत विशिष्ट अतिथि जिला संगठन आयुक्त सीकर बसंत कुमार लाटा स्थानीय संघ के प्रधान एडवोकेट जनार्दन शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम में 17स्काउटस व रोवर केशव शर्मा का राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र, बाबा श्याम का दुपट्टा, स्मृति चिन्ह देकर , सम्मान किया गया श्री श्याम विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय खाटू श्याम जी के आठ, आदर्श बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल खाटू श्याम जी के पांच रेनबो साइंस एकेडमी स्वामी की ढाणी के तीन, बाबा टाटल दास ओपन रोवर क्रु खाटू श्याम जी का एक रोवर को इस अवसर पर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर महेश कुमार रेगर सचिव विष्णु शर्मा ने राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट और रोवर का अभिनंदन करते हुए स्काउट की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया,कोषाध्यक्ष रमेश कुमार योगी ने स्काउट से लाभ एवं राष्ट्रपति पुरस्कार के आवेदन के लिए आग्रह किया संयुक्त सचिव रीटाशर्मा ने भी राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट और रोवर का स्वागत करते हुए अन्य स्काउट गाइड को भी राज्य पुरस्कार अवार्ड प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रेरणा लेनी चाहिए प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले मनीष मुंडोतिया सोनू पूनिया दिनेश कुमावत आदित्य मुंडोतिया उमंग शर्मा अभिषेक नारायण शर्मा कौशिक कुमावत अशोक मीणा दीपक नीरज साहिल अमन केशव माधव इस अवसर पर श्री श्याम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ,सुबोध पब्लिक स्कूल आयरन पब्लिक एजुकेशन ,पीएम श्री राजकीय उ मा विद्यालय खाटू श्याम जी, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय खाटू श्याम जी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानपुरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सीतारामपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धीगपुर ,शुभम पब्लिक स्कूल जया पब्लिक स्कूल खाटू श्याम जी के संस्था प्रधान उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनोज शर्मा ने किया। सभी अतिथियों ने स्काउट को राज्य पुरस्कार प्राप्त होने पर के लिए बधाई दी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें