श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में वन्य जीव सप्ताह मनाया गया – विद्यार्थियों ने लिया संरक्षण का संकल्प
श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में वन्य जीव सप्ताह मनाया गया – विद्यार्थियों ने लिया संरक्षण का संकल्प
लक्ष्मणगढ़ (सीकर):
श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ में वन्य जीव सप्ताह बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वन्य जीवों के प्रति जागरूकता फैलाना और उनके संरक्षण के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. एन एस नाथावत के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने वन्य जीवों के महत्व और पर्यावरणीय संतुलन में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही महाविद्यालय प्रशासक श्री प्रमेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा भी छात्र छात्राओं को पर्यावरण एवं वन्य जीवों के संरक्षण हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पीपीटी के माध्यम से वन्य जीवों के संरक्षण को विस्तार से समझाते हुए बताया कि जीव न केवल हमारे पर्यावरण का अहम हिस्सा हैं, बल्कि मानव जीवन के लिए भी अतिआवश्यक हैं।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने यह संकल्प लिया कि वे वन्य जीवों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज में जन-जागरण फैलाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन प्राणी शास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ राशिद अली द्वारा किया गया। तथा विभागाध्यक्ष श्री गुलशन वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें