स्काउटिंग है व्यक्ति निर्माण की कार्यशाला
_*स्काउटिंग है व्यक्ति निर्माण की कार्यशाला
सभी संस्था प्रधान स्काउट गाइड गतिविधि का सक्रिय संचालन करवाए- ADEO गुर्जर*_
बावड़ी बालाजी धाम पर चल रहे स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज विभिन्न अधिकारियों ने निरीक्षण किया। संघ के सचिव विष्णु कुमार जोशी ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ रींगस द्वारा आयोजित द्वितीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड , रोवर रेंजर निपुण और कब बुलबुल प्रशिक्षण शिविर का आज अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बाबूलाल गुर्जर, सीओ स्काउट सीकर बसंत कुमार लाटा,सहायक जिला कमिश्नर सुमन तोबडिया, वेदांता कॉलेज प्राचार्य शुभा शर्माने निरीक्षण किया।
ADEO गुर्जर ने अपने उद बोधन में कहा कि स्काउटिंग व्यक्ति और राष्ट्र निर्माण की कार्यशाला है जो विद्यार्थी जीवन से ही सुयोग्य नागरिकों का निर्माण करती है। सीओ लाटा ने मौसम प्रतिकूल होने पर भी शानदार कैंप क्राफ्ट गतिविधियों के लिए पूरी ट्रेनिंग टीम को बधाई दी। ADC तोबडिया ने छोटे छोटे स्काउट्स के साहस की सराहना की। प्राचार्य शुभा शर्मा ने गाइड्स को बढ़ चढ़ कर ऐसे एडवेंचर कैंपों में भाग लेने को प्रोत्साहित किया। शिविर में आज पायनियरिंग, लेंसिंग,CPR देना,हड्डी टूटने का उपचार, ज्ञानेंद्रियों के खेल,सिग्नलिंग , मॉर्स कोड आदि का प्रशिक्षण दिया गया। आज सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए भोजन व्यवस्था ग्राम वासियों द्वारा की गई।
प्रशिक्षकों में शंकरलाल खददा,घासीराम सैनी , राजेंद्र कुमार मौर्य, बीरबल वर्मा, सुभाष देवंदा, कृष्ण कुमार यादव, संदीप गवारिया, कृष्ण कुमार शर्मा, झाबर निठारवाल, निक्की जांगिड़, सोनू कुमारी, डॉक्टर ज्योति राजावत, सोहन शर्मा,भरत कुमार शर्मा,डॉक्टर प्रकाश चंद यादव, रामशरण जांगिड़,संदीप निठारवाल, आयुष मौर्य, कृष्ण कुमावत, सुमित शर्मा, आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें