मतदाता जागरूकता के लिए साइक्लोथॉन रैली 19 को
मतदाता जागरूकता के लिए साइक्लोथॉन रैली 19 को
विवेक अग्रवाल
उदयपुर, 17 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार विधानसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जारी स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में साइक्लोथॉन रैली का आयोजन 19 नवंबर को होगा। स्वीप प्रकोष्ठ की प्रभारी व जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने बताया कि मतदान के प्रति जागरूक करती साईक्लोथोन रैली 19 नवंबर को सुबह 7 बजे देवाली छोर से प्रारंभ होकर फतहसागर पाल हाते हुए काला किवाड़ से होकर पुनः देवाली छोर पर आकर सम्पन्न होगी। रैली में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कार्मिक, विद्यार्थी, एनसीसी व स्काउट गाइड आदि भागीदारी निभाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें