मतदाता जागरूकता के लिए 16 से 22 नवम्बर तक मनाया जा रहा सतरंगी सप्ताह

‘‘हम भी नाचेंगे, गाएंगे, वोट डालकर आएंगे‘‘ नारे के साथ सतरंगी सप्ताह का आगाज
मतदाता जागरूकता के लिए 16 से 22 नवम्बर तक मनाया जा रहा सतरंगी सप्ताह
हर दिन रहेगी खास थीम
पहले दिन लोक नृत्य एवं लोक अभिव्यक्ति थीम पर हुआ आयोजन
मतदाता जागरूकता अभियान
उदयपुर, 16 नवबर। आगामी विधानसभा चुनाव-2023 में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सतरंगी सप्ताह का आगाज हुआ। सप्ताह के प्रथम दिन की पूर्व संध्या पर लोक नृत्य और लोक अभिव्यक्ति की थीम और हम भी नाचेंगे-गाएंगे, वोट डालकर आएंगे नारे के साथ लोक कला मंडल परिसर में रंगारंग कार्यक्रम हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल एवं स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़ के निर्देशन में भारतीय लोक कला मंडल परिसर में आदि महोत्सव के तहत लोक कलाकारों ने मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां दी। लोक कला मंडल निदेशक लईक हुसैन के नेतृत्व में कलाकारों ने नृत्य, नाटिका आदि के माध्यम से आमजन को 25 नवम्बर को मतदान करने और लोकतंत्र को सुदृढ बनाने का संदेश दिया।
स्वीप प्रकोष्ठ सह प्रभारी एवं सीपीओ पुनीत शर्मा ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के तहत 17 नवम्बर को अंगुली पर निशान, राष्ट्र के नाम नारे के साथ संगीतमय बैण्डवादन एवं मतदाता प्रतिज्ञा का आयोजन होगा। 18 नवम्बर को कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित में नारे के साथ सर्विस वोटर्स एवं सरकारी कर्मचारियों के लिए समावेशी वॉकाथन, 19 नवम्बर को दिव्यांग वोटर्स के लिए हम भी सक्षम, राष्ट्र भी सक्षम नारे के साथ ट्राई साइकिल रैली, 20 को युवा मतदाताओं के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे-वोट करेंगे नारे के साथ रैली व फ्लेश मोब, 21 को महिलाओं के लिए वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी नारे के साथ रंगोली व महिला मार्च तथा 22 नवम्बर को लालच पर होगी चोट, सोच समझ कर करेंगे वोट नारे के साथ वोट ट्री, दीपदान व नैतिक एवं शुचितापूर्ण मतदान संबंधी कार्यक्रम होंगे।
कलक्टर ने किया सतरंगी सप्ताह के पोस्टर का विमोचन
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हो रहे सतरंगी सप्ताह के पोस्टर का विमोचन जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक देवीलाल गर्ग, समन्वयक अभिमन्यु दीवान, जिला आइकॉन से कुलदीप सिंह राव उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई