ग्रीन सेवियर्स की बैठक संपन्न

 ग्रीन सेवियर्स की बैठक संपन्न




उदयपुर, 8 अप्रैल। वन विभाग उदयपुर के सेवानिवृत्त अधिकारियों के संगठन ग्रीन सेवियर्स की बैठक अरण्य कुटीर में सेवानिवृत्त सीसीएफ व आईएफएस राहुल भटनागर की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई । बैठक में सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक आर के सिंह का नए सदस्य के रूप में स्वागत किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में भटनागर ने अपने रणथंभौर टाइगर रिजर्व की यात्रा के संस्मरण सुनाए और दलपत सिंह के स्वास्थ्य लाभ की कामना की । बैठक में सबसे वरिष्ठ सदस्य पीएल शर्मा के साथ-साथ ओएल मेनारिया,ओपी शर्मा, सुहेल मजबूर, बृजपाल सिंह, डॉ. सतीश शर्मा, राजेंद्र सिंह, नरेश चतुर्वेदी,राजेंद्र सिंह,फतेह सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर रिटायर्ड डीएफओ वीएस राणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।


फोटो कैप्शन : उदयपुर/ग्रीन सेवियर्स की बैठक में मौजूद वनाधिकारी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार