गणगौर पूजा को लेकर महिलाओ में उत्साह पारम्परिक परिधान पहनकर महिलाओ ने की गणगौर माता की पूजा

 कमल शर्मा, दौसा 

गणगौर पूजा को लेकर महिलाओ में उत्साह


पारम्परिक परिधान पहनकर महिलाओ ने की गणगौर माता की पूजा




दौसा । प्रदेश भर में चल रहे गणगौर महोत्सव को लेकर महिलाओ में उत्साह देखा जा रहा है, जिला मुख्यालय दौसा में भी गणगौर माता के पूजन को लेकर महिलाएं उत्साहित हैं, नई नवेली दुल्हने इस महोत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं, इस अवसर पर घर घर में गणगौर माता के गीत सुनाई दे रहे हैं, वही दौसा की सेथल मोड़ स्थित ज्योति विहार कालोनी में महिलाओ ने विशेष परिधान पहनकर गणगौर माता की पूजा की, सुहाग की लम्बी आयु के लिए महिलाएं अल सुबह ही गणगौर की पूजा में लग जाती है। गणगौर पूजा के बाद महिलाएं 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए अधिक से अधिक मतदान करवाने की शपथ भी लेती हैं । गणगौर पूजा के दौरान

मोनिका, प्रिया, पायल, वर्षा, संतोष, हेमलता, कुसुम, मंजू देवी, अन्नुश्री, हिमानी, आकांक्षा, निधि प्रियंका, अंशिका, दीपाली सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार