हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा के दौरान उदयपुर शहर में यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी

 हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा के दौरान उदयपुर शहर में यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 के शुभारम्भ के अवसर पर दिनांक 09.04.2024 को उदयपुर शहर में प्रातः 10:00 ए.एम. से देर शाम तक शोभायात्रा का आयोजन भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में किया जायेगा। इस अवसर पर नगर निगम से मुख्य शोभायात्रा व फतह सीनियर सेकेंडरी स्कुल से कलश शोभायात्रा रवाना होगी जो शहर के विभिन्न मार्ग टाउन हॉल, फतह स्कुल, सुरजपोल, बापु बाजार, देहली गेट, हाथीपोल, चेटक सर्कल हो गांधी ग्राउन्ड पहुंचेगी। जहां धर्म सभा का आयोजन होगा जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होगे। इसी वजह से शहर में काफी संख्या में छोटे-बड़े वाहन आने की सम्भावना है।


अतः शोभायात्रा के दौरान निम्नानुसार यातायात प्रबंधन किये जाते है।


01. जुलूस के दौरान शास्त्री सर्कल से बांस गली देहली गेट की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश वर्जित होकर अशोक नगर रोड हो दुर्गा नर्सरी की तरफ डायवर्जन रहेगा।


02. जुलूस के दौरान कोर्ट चौराहे से देहली गेट चौराहे की तरफ आने वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित होकर शास्त्री सर्कल की तरफ आ-जा सकेगें।


03. जुलूस के दौरान अशोका बेकरी से टाउनहॉल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा। जो शक्ति नगर रोड हो अशोक नगर रोड की तरफ आ जा सकेगें।


04. जुलूस के दौरान अमृत नमकीन की तरफ से पुराना पुलिस कन्ट्रोल रूम की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा। जो उदियापोल एवं गुलाब बाग की तरफ जा आ सकेगें।


05. जुलूस के दौरान उदियापोल की तरफ से सुरजपोल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा जो उदियापोल रोडवेज बस स्टेन्ड के पीछे नई रोड की तरफ आ-जा सकेंगे।


06. जुलूस के दौरान कुम्हारो के भटटे से फतह स्कुल की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा जो दुर्गा नर्सरी रोड व उदियापोल की तरफ आ जा सकेंगे।


07. जुलूस के दौरान जरिया मार्ग से हाथीपोल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा जो शिक्षा भवन, जाटवाडी की तरफ आ जा सकेंगे।


08. जुलूस के दौरान शिक्षा भवन चौराया से चेतक सर्कल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा जो देत्यमगरी रेल्वे कॉलोनी रोड व झरिया मार्ग रोड पर आ जा सकेगें ।


09. जुलूस के दौरान नजर बाग से पहाड़ी बस स्टेण्ड की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।


10. जुलूस के दौरान लोककला मण्डल से पहाड़ी बस स्टेण्ड की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।


उपरोक्त मार्गो पर शोभायात्रा की वजह से वाहनों का प्रतिबन्ध रहेगा अतः उदयपुर शहर के निवासियों से अपील है कि इन मार्गो पर नही आये आपको शहर के किसी क्षेत्र में जाना है तो दुपहिया वाहनों का प्रयोग करे क्योंकि शहर के विभिन्न ईलाकों में शोभायात्रा के दौरान यातायात प्रभावित हो सकता है। शोभायात्रा एवं गांधी ग्राउन्ड में कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन का कार्य यातायात पुलिस उप अधीक्षक श्री नेत्रपाल सिंह के द्वारा किया जावेगा। समस्त नागरिकों से अनुरोध है कि यातायात पुलिस का सहयोग करें।


उदयपुर यातायात पुलिस आमजन को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है और कल के समस्त आयोजन हेतु माकुल प्रबंध किये गये है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई