निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर मंगलवार को खातीपुरा रोड झोटवाड़ा में राहगीरों को सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक शीतल नींबू की शिकंजी पिलाई गई
निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर मंगलवार को खातीपुरा रोड झोटवाड़ा में राहगीरों को सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक शीतल नींबू की शिकंजी पिलाई गई
।सेवाकर्ता सत्यनारायण कुमावत ने बताया कि सनातन धर्म में इस एकादशी को सेवा का विशेष महत्व है व सभी को इस सेवा का पुण्य लाभ भी मिलता है।इस अवसर पर 200 किलो नींबू और 300 किलो चीनी का उपयोग किया गया व एकादशी के व्रत को ध्यान में रखते हुए बिल्कुल शुद्ध तरीके से शिकंजी बनाई गई।शिकंजी वितरण में पूर्व उपाध्यक्ष(विप्र कल्याण बोर्ड) मंजू शर्मा,नमिता अग्रवाल,पूर्वी साईवाल,मुकेश यादव,सोहनलाल,चुन्नीलाल,नानूराम,सतीश,
गणेश,छोटेलाल,दीपू,मोनू,मेघराज,ओम जी,कैलाश, श्रवण,रामअवतार,ज्योति,तानिया आदि लोगो ने अपनी सेवाए दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें