आस्था एंजिल् अकादमी स्कूल में गीता जयंती पर बच्चों ने किया श्लोक पठन
आस्था एंजिल् अकादमी स्कूल में गीता जयंती पर बच्चों ने किया श्लोक पठन -- कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर ! डा.अशोक दुबे ने बताया कि गीता जयंती के अवसर पर सर्व समाज सेवा समिति एवं प्राचार्य कृष्ण कांत कलावतिया, के प्रयासों से आस्था एंजल अकादमी स्कूल, इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा सेक्टर 1 में बच्चों को संस्कारित करने के उद्देश्यों की कड़ी में प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा स्कूल के बच्चों को गीता श्लोकों का पठन करवाया गया।
इस अवसर पर अध्यापिका सविता जैमिनि, वीणा तिवारी, सरला रतन, सविता भूटानी,भारती वर्मा, रिन्सन जॉर्ज, प्रतीक मीणा, सहित स्टॉफ ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया । बच्चों ने बहुत ध्यानपूर्वक एवं पूर्ण रुचि के साथ श्लोक पठन किया। पूर्व काल सरकारी और गैर सरकारी प्रयासों का अभाव रहा, जिससे भारतीय संस्कार और सभ्यता से शिक्षा अधूरी ही रही, अबके प्रयासों के परिणाम सार्थकता की ओर अग्रसर है!


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें