भाजपा नेता सीताराम अग्रवाल का जन्मदिवस, समर्थकों का उमड़ा सैलाब साफा पहनाकर किया स्वागत,
भाजपा नेता सीताराम अग्रवाल का जन्मदिवस,
समर्थकों का उमड़ा सैलाब
साफा पहनाकर किया स्वागत,
केक काटकर मनाया जश्न
चौमू.भाजपा नेता एवं पूर्व रीको डायरेक्टर सीताराम जी अग्रवाल का 67वां जन्मदिवस सोमवार को हरमाड़ा और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही उनके निवास पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों का ताँता लगा रहा। लोगों ने पारंपरिक राजस्थानी साफा पहनाकर अग्रवाल का स्वागत किया और दीर्घायु की कामना की। जन्मदिन के अवसर पर अग्रवाल ने केक काटकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। समर्थकों ने जयकारों के साथ उन्हें बधाइयां दीं और क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर उनके योगदान की सराहना की। पूरे दिन वातावरण उत्सवी बना रहा।
सेना गोल्ड मेडलिस्ट एवं पूर्व सैनिक आनंद सिंह हनुमानपुरा (आमेर) भी अग्रवाल के निवास पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। आनंद सिंह फौजी ने कहा कि “सीताराम जी ने हमेशा समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान दिया है। उनके नेतृत्व में क्षेत्र में सेवा और सौहार्द का माहौल मजबूत हुआ है।” उन्होंने यह भी कहा कि “अग्रवाल जैसे जनसेवक का जन्मदिन मनाना हमारे लिए गर्व की बात है।” विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में जन्मदिन को लेकर दिनभर बधाइयों की बरसात होती रही। कई युवा संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अग्रवाल से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। समर्थकों में जिस तरह का जोश दिखाई दिया, उसने कार्यक्रम को खास बना दिया

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें