जोधपुर शहर के निकट गंगाना फांटा के पास सड़क हादसे में युवक की मौत परिजनों का शव उठाने से इनकार*
*जोधपुर शहर के निकट गंगाना फांटा के पास सड़क हादसे में युवक की मौत परिजनों का शव उठाने से इनकार*
***
जोधपुर शहर के निकट गागांणा फांटा के पास सोमवार की देर रात बाइक सवार दो युवकों को तेज गति से आ रहे ट्रक के चालक ने चपेट में ले लिया । हादसे में एक युवक की तत्काल मौत हो गई । जबकि दूसरे का उपचार जारी है वह भी मौत से जूझ रहा है युवक की मौत को लेकर उसके रिश्तेदार और समाज के लोगों ने आज सुबह एमजीएच मोर्चरी के बाहर सड़क पर धरना दे दिया , और रास्ता जाम कर दिया । परिजनों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए मांग की गई।
मृतक युवक परिवार में इकलौता फोटोग्राफी का कार्य करके कमाने वाला था दोपहर तक परिजनों का धरना प्रदर्शन जारी था ।और परिजनों ने प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग भी रखी । हालांकि दुर्घटना के बाद जोधपुर की पुलिस थाना अधिकारी ने गाड़ी को जप्त कर लिया और ट्रक को जप्त कर लिया ।साथ ही उसके ड्राइवर को भी पकड़कर और हवालात में बंद किया। बोरानाडा पुलिस के अनुसार शंकर नगर सांगरिया निवासी गजेंद्र वैष्णव पुत्र रामचंद्र वैष्णव की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका साला चांदपुर निवासी नरेश वैष्णव पुत्र मुरलीधर वैष्णव फोटोग्राफी का काम करता था। सोमवार की शाम को अपनी बाइक के साथ परिचित के साथ गागांणा फांटा से निकल रहा था ।उसी समय एक ट्रक चालक ने चपेट में ले लिया । हादसे में उसके साले नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ वाला घायल है । उसका अस्पताल में आईसीयू में उपचार हो रहा है।
इधर इस घटना को लेकर मृतक के बहनोई गजेंद्र का कहना है ,कि मृतक अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाला था। पिता भी बीमार है । परिजनों पर आर्थिक संकट आ गया है ।अब उनके परिजनों की तरफ से सुबह एम जी एच मोर्चरी के बाहर सड़क पर रास्ता जाम कर धरना दिया ।यह लोग उचित मुआवजा की मांग प्रशासन से कर रहे हैं।
रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें