श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के चुनाव संपन्न
*श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के चुनाव संपन्न
*-- कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर! हाल ही स्थानीय
समाज सेवी जिनेश कुमार जैन के अनुसार श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा
जो जैन समाज की 130 वर्ष पुरानी और विश्व की सबसे बड़ी जैन संस्था है, के चुनाव दिनांक 30 नवंबर को टीएमयू मुरादाबाद में निर्विरोध संपन्न हुए। इस चुनाव में राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर निर्विरोध रूप से श्री पवन जैन गोधा जी को चुना गया।
श्री पवन जैन गोधा जी आदिनाथ टीवी के डायरेक्टर एवं अरिहंत ट्रांसपोर्ट के संस्थापक हैं तथा पिछले 12 वर्षों से लगातार 55,000 से अधिक श्रद्धालुओं को श्री सम्मेद शिखरजी की पावन यात्रा करवाने का गौरव रखते हैं।
लगातार 40 वर्षों तक महासभा के अध्यक्ष रहे श्री बाउजी निर्मल जी सेठी के नेतृत्व के बाद इस बार चुनी गई नई कार्यकारिणी इस प्रकार है—
अध्यक्ष: श्री गजराज जैन गंगवाल, दिल्ली
कार्याध्यक्ष: श्री प्रकाश जी बड़जात्या, चेनई राजेश जी शाह अहमदाबाद, श्री रमेश जी तिजारिया जयपुर। श्री सुरेश जी पांड्या दिल्ली।
महा मंत्री: श्री पवन जैन गोधा शक्ति नगर दिल्ली।
कोषाध्यक्ष: श्री प्रकाश जी वोहरा, दिल्ली!
महासभा का उद्देश्य जैन समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक संगठन की पहुँच बनाना है, ताकि—
मंदिरों का जीर्णोद्धार!
विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप!
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का सशक्तिकरण!
सभी तिर्थ क्षेत्रों की रक्षा एवं सुंदर व्यवस्था --
विवाह सम्मेलन तथा सामाजिक उत्थान,जैसी महान सेवाओं को व्यापक रूप से किया जा सके।
हम चाहते हैं कि जैन समाज का हर सदस्य महासभा से जुड़े, ताकि हम मिलकर बड़े और राष्ट्रहितकारी कार्य कर सकें। हमारी भावना है—
"सबका साथ – सबका विकास"
आगामी जनगणना 2026 में हम सभी जैन समाज के लोगों से निवेदन है कि धर्म कॉलम में ‘जैन धर्म’ अवश्य लिखें, क्योंकि जहाँ हमारी वास्तविक जनसंख्या लगभग 4 करोड़ है, वहीं वर्तमान में सरकारी आंकड़ों में मात्र 45 लाख दर्शाई जाती है।
एकजुट होकर हम सभी जैन समाज का गौरव और अधिक बढ़ाएँ — यही हमारा संकल्प है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें