जयपुर के खो नागोरियान थाना क्षेत्र के अंतर्गत घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग का खुलासा हुआ

 *जयपुर के खो नागोरियान थाना क्षेत्र के अंतर्गत घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग का  खुलासा हुआ



******

जयपुर के लूनियावास क्षेत्र लोहार की दुकान के पास घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है ।। अक्सा मस्जिद वाली गली के अंदर चल रही है अवैध और अमान्य  तरीके से घरेलू एलपीजी सिलेंडर से अवैध और अमान्य रिफिलिंग द्वारा गैस भरी जाती है । करीमनगर हाजी के मकान में रिज़वा मस्जिद के पास और नूरानी मस्जिद के पास भी अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडर  को गलत तरीके से रिफिलिंग करके कारों में रखे हुए सिलेंडरों को भरी जाती है। जिसकी एवज में प्रति गाड़ी ₹200 लिए जाते हैं । और एलपीजी का सिलेंडर ₹1100 का अलग ।।। यह एलपीजी से यह चलने वाली कारों का चलन होने से आम जन को घरेलू एलपीजी गैस की कालाबाजारी के कारण समय पर कभी भी नहीं उपलब्ध होती।

राजस्थान सरकार के रसद  व आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी ,स्टॉक और अवैध रिफिलिंग पर सख्त से सख्त कानून बनाया जाए और वर्तमान में संपूर्ण राजस्थान में जहां-जहां भी घरेलू गैस सिलेंडरों (एलपीजी) की अवैध तरीके से रिफिलिंग की जाती है ,स्टॉक किया जाता है । उन पर मुखबिरों की सूचना पर संबंधित पुलिस थाना आकर सीज की कार्यवाही करें, तो ही इस गंभीर समस्या से बचा जा सकता है ।। अन्यथा इससे दुर्घटना भी हो सकती है, जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है ।और आमजन को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । और उपभोक्ता होते हुए भी उन्हें कालाबाजारी वालों से एलपीजी सिलेंडर महंगे दामों में  लेने पड़ रहे हैं   ।।ऐसा नहीं होना चाहिए।

रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई