राजस्थान सरकार द्वारा बाल संबल योजना में ₹ 50 लाख तक का मुफ्त इलाज संभब
राजस्थान सरकार द्वारा बाल संबल योजना में ₹ 50 लाख तक का मुफ्त इलाज संभब
-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राज्य में चिकित्सा व्यबस्था में गहलोत सरकार ने 25 लाख तक का मुफ़्त इलाज की स्वीकृति प्रदान की थी! बर्तमान बी.जे.पी. सरकार ने मुख्य मंत्री बाल संकल्प योजना में राशि बढ़ा कर ₹ 50000/- कर दी है! यह दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चे- बच्चियो को दी है ! इसके लिए हर माह ₹ 5000/- देय होंगे, सभी बच्चे अपने जन आधार नम्बर, ई- मित्र नम्बर या अपनी एस.एस.ओ.आई.डी. से बायो मेट्रिक सिस्टम या ओ.टी.पी. का इस्तेमाल करके ओन लाइन एप्लाई कर सकते हैं ! सामाजिक संगठनों एवं समाज सेवकों को जारी सरकारी सूचना को मध्येनजर रखते हुए समाज के ऐसे पीड़ित बच्चों कि जानकारी कर सरकार से सहयोग दिलाने कि योजना पर संगठनों की ओर से कार्यवाही शुरू करना मानवीय हित में रहेगा ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें