जयपुर में 13,जुलाई को ऊर्जयंत सागर जी मुनि महाराज के 32वें वर्षायोग में 32 मंगल कलशों की स्थापना, श्री दिगंबर जैन मन्दिर वरुण पथ पर ध्वजारोहण,भव्य आयोजन --
जयपुर में 13,जुलाई को ऊर्जयंत सागर जी मुनि महाराज के 32वें वर्षायोग में 32 मंगल कलशों की स्थापना, श्री दिगंबर जैन मन्दिर वरुण पथ पर ध्वजारोहण,भव्य आयोजन --
कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर? आज 12 जुलाई, 2025 को वरुण पथ, मानसरोवर स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 ऊर्जयंत सागर जी मुनि महाराज के 32वें वर्षायोग के उपलक्ष्य में 13,जुलाई को 32 मंगल कलशों की भव्य स्थापना की जाएगी। यह आयोजन जैन समाज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा।
समाज समिति अध्यक्ष एम.पी. जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण से होगी, जो पूज्य गुरुदेव के पावन सान्निध्य में सम्पन्न होगा। इस शुभ अवसर पर निर्मल कुमार, श्रीमती कमलेश, निमेश, निशा, कृतिका, सिद्धार्थ, बरखा एवं शुभम पाटोदी ध्वजारोहणकर्ता होंगे। पूरे कार्यक्रम का निर्देशन प्रख्यात विधानाचार्य पं. सुरेंद्र सलूंबर द्वारा किया जाएगा।
प्रचार संयोजक जिनेश कुमार जैन के अनुसार, ध्वजारोहण उपरांत पूज्य गुरुदेव सहित सभी मंगल कलशों के साथ एक विशाल शोभायात्रा के रूप में गायत्री भवन तक जुलूस निकाला जाएगा। वहां महिला मंडल मानसरोवर एवं देशभर से आए श्रद्धालु पूज्य गुरुदेव का भव्य स्वागत करेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर सर्वप्रथम भगवान महावीर स्वामी एवं आचार्य श्री 108 विमल सागर जी महाराज के चित्रों का लोकार्पण संजय, शीला, शक्ति, अपूर्वा, नवीशा एवं बिन्नी काला परिवार द्वारा किया जाएगा। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन का सौभाग्य डॉ. सतीश, डॉ. ममता, रितिका एवं वर्तिका जैन को प्राप्त होगा।
समाज समिति मंत्री ज्ञान बिलाला एवं संगठन मंत्री विनेश सोगानी ने बताया कि कार्यक्रम में मंगलाचरण, अध्यक्षीय स्वागत भाषण, गुरुदेव की पूजा, आचार्यों को अर्घ समर्पण एवं अतिथि सत्कार जैसी पारंपरिक गतिविधियाँ सम्पन्न होंगी।
कोषाध्यक्ष कैलाश सेठी के अनुसार, पूज्य गुरुदेव के मंगल आशीर्वाद से पूर्व प्रथम कलश के पुण्यार्जक का चयन बोली के माध्यम से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शास्त्र भेंट एवं पाद प्रक्षालन करने वाले परिवार का चयन भी मंच पर ही होगा। कार्यक्रम का समापन जिनवाणी स्तुति एवं आभार प्रदर्शन के साथ किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें