रोज़गार मेला -भर्ती अभियान*

 *रोज़गार मेला -भर्ती अभियान*




*16वें  रोजगार मेलें में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 51000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र जारी किये*

*जयपुर में उपस्थित श्री भूपेन्द्र यादव, माननीय पर्यावरण, वन एंव जलवायु परिवर्तन मंत्री, भारत सरकार ने इस नियुक्ति को देश सेवा के लिये प्रोत्साहन मानने का मूलमंत्र दिया*


श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय प्रधानमंत्री ने शनिवार दिनांक 12.07.2025   को युवाओं के लिये केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियों के अभियान रोज़गार मेला के 16 वें संस्करण  में सम्पूर्ण भारत में 51 हजार युवाओं को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किये। 


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय प्रधानमंत्री ने युवाओं के लिये भर्ती अभियान 16 वें रोजगार मेलें में देश के 47 स्थानों से वर्चुअल माध्यम से जुडे़ 51000 नवनियुक्ति अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किये और बधाई देते हुए कहा कि 51 हजार युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी मिलने पर उनको एवं परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि  ऐसे रोजगार मेले के माध्यम से अब तक लाखों नौजवानों को भारत सरकार में परमानेंट जॉब मिल चुकी है। अब यह नौजवान राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। आपके विभाग अलग-अलग हैं लेकिन ध्येय एक है । आपको बार-बार याद रखना है एक ही है विभाग कोई भी हो, कार्य कोई भी हो, इलाका कोई भी हो एक ही ध्येय है राष्ट्र सेवा, नागरिक प्रथम ।आपको देश के लोगों की सेवा का बहुत बड़ा मंच मिला है। मैं आप सभी युवाओं को जीवन की महत्वपूर्ण पड़ाव पर इतनी बड़ी सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं आपकी नई यात्रा के लिए मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं । आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं। एक डेमोग्राफी दूसरी डेमोक्रेसी यानी सबसे बड़ी युवा आबादी और सबसे बड़ा लोकतंत्र । युवाओं का यह समर्थ हमारे भारत के उज्जवल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी भी है और सबसे बड़ी गारंटी भी है।  आपको भारत के अमृत काल का सौभाग्य बनना है।  आने वाले 20- 25 साल आपके लिए महत्वपूर्ण तो है । आप ऐसे काल खंड में हैं जब देश के लिए भी 20-25 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण है । यह विकसित भारत के निर्माण के लिए अहम 25 वर्ष है । इसलिए आपको अपने काम, अपने दायित्व, अपने लक्ष्यों को विकसित भारत के संकल्प के साथ आत्मसात करना है। आपको मौका मिला है, आपसे अपेक्षाएं ज्यादा है, आपकी जिम्मेदारी ज्यादा है। आप करके दिखाएंगे, मेरा विश्वास है ।ऑनलाईन लर्निंग प्लेटफार्म (iGoT Karmayogi) से जुडकर आप अपने आपको अपडेट कर सकते है।

 एक बार फिर आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं आपके परिवार जनों को भी में बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।


उत्तर पश्चिम रेलवे के तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेले का आयोजन राजस्थान में जयपुर,जोधपुर, अजमेर और बीकानेर में भी किया गया।  जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के प्रारम्भ में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक श्री अमिताभ ने जयपुर में उपस्थित सभी सम्माननीय अतिथियों का स्वागत किया एवं स्वागत संबोधन में सभी नवनियुक्त अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि श्री भूपेन्द्र यादव, माननीय पर्यावरण, वन एंव जलवायु परिवर्तन मंत्री, भारत सरकार ने  नवनियुक्त कर्मियों को बधाई दी और कहा कि सभी को शुभकामनाएं देता हूं।  यह विश्वास करता हूं कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत एक जो बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है उसमें सरकार का निवेश पर बहुत बड़ा ध्यान है।  हम सब जानते हैं कि राजस्थान का बजट 682 करोड़ होता था लेकिन पिछले 10 वर्षों में वह राजस्थान में 15 गुना बढ़कर 10000 करोड रुपए हो गया है।   प्रधानमंत्री जी ने हमको जो एक विजन दिया है विकसित भारत का विजन और जो आज नौकरी लगेंगे वह निश्चित रूप से विकसित भारत के साक्षी भी बनने जाएंगे। इसलिए आप अपने जीवन में आगे बढ़े । अपने विश्वास और  मूल्यों को लेकर जो आप सर्विस में आए हैं निष्ठा के साथ अपनी सर्विस को अच्छे ढंग से करें। प्रधानमंत्री देश के युवाओं के लिए, उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत हैं । निश्चित रूप से प्रधानमंत्री जी का संबोधन एक नई ऊर्जा का कार्य करेगा । सर्विस के साथ इसको केवल सर्विस का कॉन्ट्रैक्ट ही ना समझे बल्कि राष्ट्र सेवा के लिए प्रोत्साहन भी माने। इसमें आपके परिवार का भी योगदान है इसलिए आपके परिवार को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।


रोज़गार मेले में उपस्थित श्रीमती मंजू शर्मा, माननीय सांसद-जयपुर, श्री राव राजेन्द्र सिंह, माननीय सांसद-जयपुर (ग्रामीण), श्री गोपाल शर्मा, माननीय विधायक-सिविल लाइन्स, डा. सौम्या गुर्जर, माननीय महापौर, जयपुर ग्रेटर नगर निगम, श्री अमिताभ , महाप्रबंधक/उत्तर पश्चिम रेलवे, श्री विकास पुरवर, मंडल रेल प्रबंधक/ जयपुर रेल मंडल ने इस अवसर पर सभी नवनियुक्त युवाओं को बधाई दी तथा देश के प्रति सेवा हेतु शुभकामनाएं प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई