तारा व्यास को मिला वृक्षम नारी सम्मान

 तारा व्यास को मिला वृक्षम नारी सम्मान



 राकेश जैन राजस्थान उदयपुर

साई मंदिर की व्यवस्थापिका तारा व्यास को वृक्षम अमृतम संस्थान के अध्यक्ष गोपेश शर्मा के नेतृत्व में ताज,शाल, प्रसंशा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में अंकित गांधी, प्रेम बदलानी, मनीष रुपचंदानी, दिनेश भोपावत,विमल चौधरी,साई मेवाड़ संगठन की किरण पंचारिया, शोभा तलरेजा , मंजू राव सहित सैकड़ों साई भक्त उपस्थित थे। साईं मंदिर के पंडित राजकुमार पुष्करणा और कैलाश सेन द्वारा अध्यक्ष गोपेश शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल पारीक, सचिव यशवंत त्रिवेदी, एग्जीक्यूटिव सदस्य महेश उपाध्याय, कपिल पानेरी को पगड़ी एवं उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में साई भक्तों द्वारा महाआरती व भंडारे का आयोजन किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*