फ़िल्म निर्माता अनंत सीताराम जाधव की फिल्म 'होई न सहाय छठी मैया' की शूटिंग शुरू
फ़िल्म निर्माता अनंत सीताराम जाधव की फिल्म 'होई न सहाय छठी मैया' की शूटिंग शुरू
वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ
छठी माता की महिमा अपरंपार है। उनके प्रति आस्था और विश्वास रखने वाले भक्तों की सारी मनोकामनाएं छठ मैया पूरा करती हैं। ऐसे में छठ माता की महिमा और चमत्कार पर आधारित भोजपुरी फिल्म 'होई न सहाय छठी मैया' का निर्माण भव्य पैमाने पर फिल्म निर्माता अनंत सीताराम जाधव कर रहे हैं। इस फिल्म का कुशल निर्देशन फिल्म निर्देशक विष्णु शंकर बेलू कर रहे हैं।
जयेश इंटरनेशनल फिल्म बैनर के तले भव्य पैमाने पर बन रही छठ मैया के भक्ति से ओत प्रोत इस फिल्म के मुख्य कलाकार केहना सिंह, अनारा गुप्ता, विष्णु शंकर बेलू जी, गिरीश शर्मा, सूर्या शर्मा, मेहनाज श्राफ, खुशबू यादव, सुधीर झा, अक्षय यादव, पूनम वर्मा, मधु अवस्थी, पल्लवी राजपूत, भोला, पूजा मिश्रा, शिवशंकर पांडे आदि हैं। निर्माता अनंत सिताराम जाधव, निर्देशक विष्णु शंकर बेलू हैं। सहायक निर्देशक रविकांत निराला, लेखक अरविंद यादव, गीतकार दुर्गेश भट्ट सिंगर प्रियंका सिंह, काजल राज, खुशबू जैन, संगीतकार साजन मिश्रा, अनुज तिवारी हैं। डीओपी हरेश लक्ष्मण सावंत, डांस मास्टर आकाश मिश्रा (ए.जे.), फाइट मास्टर विष्णु शंकर बेलू, आर्ट डायरेक्टर उपासना गौर, ईपी गिरीश शर्मा, प्रोडक्शन कंट्रोलर और प्रोडक्शन मैनेजर चंदन सिंह हैं।
गौरतलब है कि फ़िल्म निर्माता अनंत सीताराम जाधव हमेशा अलग जोनर की फ़िल्म की मेकिंग करते हैं। वे हमेशा बड़े कैनवास की फिल्म बनाते हैं, जिससे टीवी चैनल से लेकर के सिनेमा हॉल के सिल्वर स्क्रीन तक दर्शक फ़िल्म का मनोरंजन उठा सकें। निर्माता अनंत सीताराम जाधव ने बताया कि 'इस फिल्म की कथा पटकथा बहुत मजेदार है, जो दर्शकों को बांधकर रखने वाली होगी। इस फिल्म में कलाकारों की उम्दा कलाकारी देखने को मिलेगी और सभी कलाकार काफी अलग अलग अंदाज में दिखेंगे। इस फ़िल्म में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली कलाकार और टेक्निशियनों के साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म जब भी रिलीज होगी तो दर्शकों को खूब पसंद आएगी।'
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें