जगद्गुरु श्री श्री अवधेशाचार्य जी से गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र राठौड़ व अनेक राजनेता और श्रद्धालुओं ने दर्शन ,पूजन ,अर्चन किया तथा गुरु प्रसाद ग्रहण किया*।
*जगद्गुरु श्री श्री अवधेशाचार्य जी से गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र राठौड़ व अनेक राजनेता और श्रद्धालुओं ने दर्शन ,पूजन ,अर्चन किया तथा गुरु प्रसाद ग्रहण किया*।
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वेज नगर ,नंदपुरी ,जयपुर स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान, शिव, राधा कृष्ण विशाल मंदिर प्रांगण में गुरु पूर्णिमा शुभ अवसर बहुत ही शालीनता तथा भव्य और सु व्यवस्थित रूप से मनाया गया ।।।।जगतगुरु श्री श्री अवधेशाचार्य जी महाराज जो अद्भुत प्रतिभा के धनी एवं प्रकांड विद्वान ,अत्यंत ही सरल स्वभाव के धनी, जाने जाते हैं ।
श्री श्री जगतगुरु महाराज जी से विगत माह राजस्थान की नौकरशाही के मुखिया श्रीमान, सुधांशु पंत महोदय जी भी शिष्टाचार मुलाकात कर गुरुदेव का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया था।।। एवं हमारे राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी भी स्वयं श्री महाराज के दर्शनार्थ ,पूजन अरचन तथा जगतगुरु श्री अवधेशाचार्य जी से गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर निजी कार्यक्रमों में व्यस्तता अधिक होने के कारण श्री अवधेशाचार्य जगतगुरु महाराज से फोन पर शुभ आशीर्वाद माननीय मुख्यमंत्री जी ने लिया ।
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भी माननीय भजनलाल जी का आने का कार्यक्रम था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से नहीं आ पाएं।।
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अवसर पर कई हजारों की संख्या में सनातन प्रेमियों ने गुरुदेव से आशीर्वाद लिया। एवं गुरु मंत्र , दीक्षा ग्रहण की ।एवं श्री गुरुदेव के चरणों में भेंट अर्पित की। जिससे आए हुए समस्त सनातन प्रेमियों ने अपना और अपने परिवार का जीवन धन्य किया। क्योंकि *संसार में गुरु की महिमा अपरंपार है ,,, अनुपम है* ।
ऐसे शुभ अवसर पर विगत मंत्री महोदय राजस्थान सरकार श्रीमान, राजेंद्र सिंह राठौड़ भी श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर प्रांगण में सपरिवार पहुंचे । गुरुदेव का सम्मान किया एवं पूजन ,अर्चन किया गया वैदिक मंत्रोच्चार के साथ , तथा परिवार सहित श्री गुरुदेव महाराज का शुभ आशीर्वाद लिया ।।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत
राजस्थान।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें