नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले गिरफ्तार*
* *हमारा ध्येय वाक्य*
* *आमजन में विश्वास,अपराधियों में डर*
**नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले गिरफ्तार*
*आरोपियों को पानीपत एवं शाहपुर से किया दस्तयाब!
श्रीमान ,पुलिस अधीक्षक महोदय सीकर ,भवन भूषण यादव उपमहानिरीक्षक पुलिस, के कुशल निर्देशन में श्री गिरधारी लाल शर्मा आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीम का थाना के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धर पकड़ के विरुद्ध अभियान पर चलाए जा रहे में श्रीमान ,रोशन मीणा आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक नीम का थाना व थाना अधिकारी सुनीता बायल पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना कोतवाली ,नीम का थाना के नेतृत्व में टीमों का गठन कर नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपी हिमांशु पुत्र श्री संजय उमर 25 वर्ष, दीपांशु पुत्र श्री संजय कुमार उम्र 18 साल 6 माह जाति जुलाहा निवासी धनायन थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को पानीपत (हरियाणा )व शाहपुर से दस्तयाब कर, गिरफ्तार किया गया।।प्रकरण में अभी अन्य फरार आरोपियों की तलाश गहनता से जारी है।
:-गठित टीम का विवरण:-1. श्रीमती सुनीता बायल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नीमकाथाना शहर
2. श्री वीरेंद्र सिंह उप निरीक्षक कोतवाली शहर नीमकाथाना
3. श्री सदीक मोहम्मद हेड कांस्टेबल 7 9
थाना शहर नीमकाथाना
4. श्री मुकेश कुमार कांस्टेबल 1246 थाना कोतवाली शहर नीमकाथाना
5. श्री अशोक कुमार कांस्टेबल 1246 थाना कोतवाली नीमकाथाना
6. श्रीमती कौशल्या महिला कांस्टेबल 488 थाना कोतवाली शहर नीम का थाना ।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर , शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें