पी एम श्री राधा कृष्ण मारू स्कूल में हरित विद्यालय व एक पेड़ मां के नाम के तहत 300 पौधे लगाए*. पौधों की रक्षा कर प्रकृति को बचाएं-मामराज शर्मा
*पी एम श्री राधा कृष्ण मारू स्कूल में हरित विद्यालय व एक पेड़ मां के नाम के तहत 300 पौधे लगाए*.
पौधों की रक्षा कर प्रकृति को बचाएं-मामराज शर्मा
सीकर।पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर मे शनिवार को शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार हरित विद्यालय, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत विद्यालय का स्टाफ एवं छात्राओं, इको क्लब सदस्यों के द्वारा विद्यालय परिसर में 300 छायादार व फलदार पौधे लगाए गए, इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश पुरोहित, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड सी ओ स्काउट बसंत कुमार लाटा, समाजसेवी एवं जिला कोषाध्यक्ष स्काउट गाइड मामराज शर्मा सहित कई गण मान्य लोग उपस्थित थे। प्रार्थना स्थलीय कार्यक्रम में छात्राओं को हरित विद्यालय,एक पेड़ मां के नाम की महता बताई गई, तथा पेड़ लगाने उसे संरक्षित करने एवं लोगों में जागरूकता पैदा करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई.। दोपहर में केनरा बैंक, कलेक्ट्रेट, सीकर की ओर से तेरह बड़े साइज के पेड़ मारू विद्यालय परिसर में लगाए गए, जिसमें प्रबंधक पवन कश्यप, सुमन चाहर, कैलाश मीणा सहित कई केनरा बैंक कर्मी शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें