उदयपुर के मावली तहसील के लोपडा गांव में घटित पुजा भील की निर्मम हत्या करने वाले कमलेश राजपुत को फांसी की सजा देने की मांग

 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ द्वारा आज उपखंड अधिकारी, उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ को मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के नाम उदयपुर के मावली तहसील के लोपडा गांव में घटित पुजा भील की निर्मम हत्या करने वाले कमलेश राजपुत को फांसी की सजा देने की मांग


को लेकर ज्ञापन सौंपा।* *जिला सहसंयोजक कान्तिलाल गरासिया ने बताया है कि 01अप्रैल को उदयपुर जिले की मावली तहसील के लोपड़ा गांव की 8वर्षीय पुजा भील के साथ बलात्कार कर, गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गई जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन घटित घटना की निंदा करता है उक्त घटना से सर्व समाज में रोष व्याप्त हैं जल्द से जल्द आरोपी को फांसी की सजा दी जाएं ताकि भविष्य में कोई दरिंदा इस प्रकार का दुस्साहस न कर सके व पीड़ित परिवार को 50लाख मुआवजा दिया जाएं, साथ ही एक सरकारी नौकरी पीड़ित परिवार के सदस्य को दी जाने की मांग की।*

*इस अवसर पर देवी सिंह कटारा, तहसील संयोजक प्रकाश मई डा, सहसंयोजक भूपेंद्र पड़वाल, कॉलेज ईकाई अध्यक्ष अश्विन डामोर,उपाध्यक्ष पिंटेश देवदा, नगर मंत्री आयुष पिठाया, नगर सह मंत्री रोहित भोई, नगर मीडिया प्रमुख रौनक पंचाल, दिव्य पडवाल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई