शबाबे अहल्ले सुन्नत ग्रुप द्वारा 21 जोड़ों का सामूहिक निकाह 2 नवंबर को
शबाबे अहल्ले सुन्नत ग्रुप द्वारा 21 जोड़ों का सामूहिक निकाह 2 नवंबर को
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज । शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप की ओर से 21 जोडो का दूसरा सामूहिक निकाह 2 नवंबर 2025 रविवार को सुन्नी आम इत्जेमाई शादी का आयोजन मल्लाह तलाई स्थित चिश्तिया गार्डन में आयोजित होगा।
मीडिया प्रभारी अब्दुल अजीज सिन्धी ने बताया की सामूहिक निकाह (शादी) की तैयारियां की जा रही। आजाद हुसैन शैख ने बताया कि दो नवंबर को इत्जेमाई शादी बारात सुबह 11 बजे मल्लाह तलाई स्थित छीपा नोहरे से बरात महफ़िल ए मिलाद के साथ रवाना हो कर मल्लाह तलाई स्थित चिश्तिया गार्डन में पहुंचेगी । जहां पर 21 जोडो का सामूहिक निकाह मल्लाह तलाई बड़ी मस्जिद के इमाम मोहम्मद इश्हाक अकबरी निकाह पढाये
। सैयद शादाब अली ने बताया कि सामूहिक निकाह को लेकर विभिन्न कमेटी का गठन किया गया। इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले इदरीस डायर, मोहम्मद शब्बीर मंसूरी उर्फ टोनी, अब्दुल रऊफ, सैयद नवाब अली सहित ग्रुप के सभी67 सदस्यगण सहयोग कर रहे।
इससे पूर्व गत वर्ष 11 जोड़ों का सामूहिक निकाह का सफल आयोजन किया गया था।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें