नीमकाथाना के वरिष्ठ अधिवक्ता नत्थू सिंह तंवर की पैरवी के पश्चात 12 वर्ष पूर्व जानलेवा हमले के आरोपियों को मिली सजा
*नीमकाथाना के वरिष्ठ अधिवक्ता नत्थू सिंह तंवर की पैरवी के पश्चात 12 वर्ष पूर्व जानलेवा हमले के आरोपियों को मिली सजा
* ****
नीमकाथाना के अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट हेमंत जानू ने एक कठोर फैसला सुनाया , जो की 12 वर्ष पूर्व जानलेवा हमले के मामले में था । वार्ड नंबर 5 नीम का थाना 2013 में हुआ था लोहे के पाइप और अफसर से हमला रणजीत, राम सिंह ,रूप सिंह ,आशु और नरेंद्र सिंह , देवेंद्र सिंह दोषी करार दिए गए।
सभी पांच आरोपियों को पांच-पांच साल की कठोर कारावास और कुल 50000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया । जिसमें झाबर सिंह को 20000 और बाकी पीड़ितों को 10000 रुपए का मुआवजा वरिष्ठ अधिवक्ता नत्थू सिंह तवंर की पैरवी जो की सराहनीय है । और 12 साल बाद न्यायालय नीमकाथाना से न्याय दिलाया।
इससे यह स्पष्ट जाहिर होता है कि न्याय में देर है , लेकिन अंधेर नहीं ।।।
रिपोर्टर ::वॉइस ऑफ़ मीडिया:: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें