शबाबे अहल्ले सुन्नत ग्रुप द्वारा दूसरा सामूहिक निकाह आज
शबाबे अहल्ले सुन्नत ग्रुप द्वारा दूसरा सामूहिक निकाह आज
उदयपुर ।शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप द्वारा दूसरा अजीमुश्शान इत्जेमाई शादी (सम्मेलन) आज रविवार को मल्लाह तलाई स्थित चिश्तिया गार्डन में आयोजित होगा।
मीडिया प्रभारी अब्दुल अजीज सिन्धी ने बताया कि शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप द्वारा आयोजित 21 जोडो का सामूहिक निकाह सुबह 11.30 पर मस्जिद के इमाम मोहम्मद इश्हाक अकबरी निकाह पढ़ायेंगे। ग्रुप के सदस्य आजाद हुसैन शैख ने बताया कि इस सामूहिक निकाह की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। सैयद शादाब अली ने बताया कि सभी जोड़े महफ़िल मिलाद के छीपा कालोनी नौहरे मल्लाह तलाई से रवाना हो कर चिश्तिया गार्डन पहुंचेंगे। जहां निकाह की रस्म अदायगी के बाद चिश्तिया गार्डन में मेहमान के भोजन की व्यवस्था की गई।विदाई दोपहर दो बजे बाद होगी। जोड़ों को गिफ्ट के रूप में घरेलू सामान दिया जाएगा।
दूसरे सामूहिक निकाह के काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष कमेटी की तरफ मेहमान के स्वागत में मौजूद रहेंगे। साथ ही ग्रुप के सदस्य इदरीस डायर, शब्बीर मंसूरी उर्फ टोनी, अब्दुल रऊफ सैयद नवाब अली टीम सहित ग्रुप के सदस्य सफल आयोजन के अपनी सेवा दे रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें