चारित्रिक गुणो का विकास का पर्याय स्काउट गाइड संगठन - नेहरा

 चारित्रिक गुणो का विकास का पर्याय स्काउट गाइड संगठन - नेहरा




राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में आयोजित स्काउट /गाइड व रोवर/ रेंजर प्रशिक्षण शिविर  में पांचवे दिवस पर सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन बनवारीलाल नेहरा सेवानिवृत्ति मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में किया गया ।नेहरा ने बताया कि सहशैक्षिक गतिविधियों में स्काउट गाइड गतिविधि श्रेष्ठ गतिविधि है ।इसके द्वारा बालकों में अनुशासन ,चारित्रिक एवं आत्मनिर्भरता गुणो का विकास होता है ।आज जल ,थल व नभ क्षेत्रों का संरक्षण की आवश्यकता है ।जो प्राणी जगत के भावी जीवन के लिए आवश्यक है। वर्षा के जल को बचाना एवं प्लास्टिक का उन्मूलन करना हमें बहुत जरूरी है ।जिसके संबंध मेंआज के समय में समाज को प्रेरणा देने का अग्रणी कार्य स्काउट गाइड संगठन करता है ।इसलिए आज स्काउट गाइड संगठन की सक्रियता वायुमंडल एवं पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका अदा करती है। शिविर संचालक किशनलाल सियाक ने इस अवसर पर नेहरा का स्कार्फ पहनाकर सम्मान किया एवं पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आयोजित गतिविधियों के संबंध में पर्यावरण सुधार हेतु अपेक्षित समाज के सहयोग के बारे में बताया गया और  स्थानीय संघ स्तर पर आयोजित कार्य क्रमो एवं दिवसों के बारे में बताया ,जिनके माध्यम से समाज को प्रेरित करने का कार्य किया जाता है ।शिविर में स्काउट गाइड संगठन के जन्मदाता  बेडेन पावेल की जीवनी, दक्षता बैजो, शिविर जीवन व पाठ्यक्रम के विषयों का प्रशिक्षण स्काउट गाइड रोवर रेंजर को प्रदान किया गया। रात्रि में शिविर ज्वाल कार्यक्रम का आयोजन बसंत कुमार लाटा जिला संगठन आयुक्त स्काउट, राजेंद्र प्रसाद मिलADC ,मोहनलाल गढ़वाल प्रधानाचार्य, कुल किरण गढ़वाल सेवानिवृत्त प्राध्यापक कॉलेज शिक्षा के सानिध्य में किया गया ।जिसमें विभिन्न प्रकार के स्काउटस गाइड्स द्वारा लोक नृत्य ,अभिनय ,हास्य व्यग्यं कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई ।उपस्थित स्काउटस, गाइडस,  ग्रामीण जनो को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया गया ।इस अवसर पर अलिताब धोबी ,रोशन डेवानिया, प्रेम पावड़िया ,डॉक्टर गरिमा सियाग ,डॉक्टर अविनाश ,शारदा, सुषमा, आदिल ,सौरभ ,विनोद ,रामपाल, इरशाद, देवेंद्र ,गौरव ,नवीन ,मोहनलाल सुखाड़िया ,राधेश्याम , प्रशांत एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई