विशाल पिछोला जल पूजन एवं गंगा आरती आज

 विशाल पिछोला जल पूजन एवं गंगा आरती आज



उदयपुर जनतंत्र की आवाज। बजरंग बली प्रचार समिति द्वारा सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर विशाल पिछोला जल पूजन एवं गंगा आरती का आयोजन 21 सितम्बर, रविवार को शाम 5 बजे से भीम परमेश्वर घाट, जोधासिंह जी दायाजी पुलिया, चाँदपोल बाहर स्थित पिछोला झील पर होगा।


बजरंग बली प्रचार समिति व्यवस्थापक प. पवन कुमार सुखवाल ने बताया कार्यक्रम का शुभारंभ सुन्दरकाण्ड पाठ से होगा, जिसका आयोजन श्री बजरंग बली प्रचार समिति एवं सिद्ध सिद्ध बालाजी भक्त मण्डल द्वारा किया जा रहा है। इसके पश्चात गिरधर विद्या विहार स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।


संध्या को सामूहिक झील पूजन, दीपदान एवं महाआरती का आयोजन होगा तथा अंत में आतिशबाजी भी की जाएगी।


कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवी एवं गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे। आयोजन में नगर निगम उदयपुर सहित कई सामाजिक संस्थान सहयोग कर रहे हैं।

आयोजन समिति ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने पितरों की आत्मा शांति हेतु घर पर आटे के दीपक बनाकर दीपदान और गंगा आरती में अवश्य भाग लें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई