हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन ने पांच जर्जर भवन किए सीज* *जर्जर भवनों में रहने वाले लोगों ने किया हंगामा, पुलिस और सतर्कता शाखा ने समझाइश की*


*हेरिटेज निगम के किशनपोल जोन ने पांच जर्जर भवन किए सीज*


*जर्जर भवनों में रहने वाले लोगों ने किया हंगामा, पुलिस और सतर्कता शाखा ने समझाइश की*




जयपुर। हेरिटेज निगम की किशनपोल जोन ने पांच जर्जर भवनों को अस्थाई सीज कर दिया। कारवाई के दौरान जर्जर भवनों में रहने वाले लोगों को निकलने में निगम दस्ते को भारी मशक्कत करनी पड़ी। हंगामा बढ़ता देख निगम के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग किया और समझाइश कर सुरक्षित स्थान पर भेजा। कार्रवाई में एक जर्जर पार्षद कार्यालय भी सीज किया गया है। जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि पांच असुरक्षित भवनों में से तीन भवनों को खाली कराए जाने पर इन भवनों में रहने वाले लोगों ने विरोध किया। इस पर सतर्कता शाखा और स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया। अतिरिक्त जाब्ता मंगाकर लोगों से समझाइश की गई। भवन मालिकों ने शपथ पत्र देकर 15 दिन में जर्जर हिस्से को ध्वस्त करने  और शेष भवन की मरम्मत करने का आश्वासन दिया है। निगम टीम की ओर से जर्जर भवनों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। 


इन्हें किया गया सीज


मकान 1314, पार्षद कार्यालय के पास, अजायबघर का रास्ता, किशनपोल बाजार 

545, जय लाल मुंशी का रास्ता, चांदपोल

551-52, जय लाल मुंशी का रास्ता, चांदपोल

626, जय लाल मुंशी का रास्ता, चांदपोल

749, चांदपोल बाजार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई