राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे महिला नीति के अंतर्गत व्याख्यान
राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे महिला नीति के अंतर्गत व्याख्यान
राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर मे महिला नीति के अंतर्गत PCPNDT Act. 1994 , पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ मे महिला नीति संयोजक डॉ मधुलिका सिंह ने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अल्का त्रिपाठी को अध्यक्षता के लिए आमन्त्रित किया और PCPNDT Act. पर मुख्य वक्ता के रुप मे पधारी हिमांगी शर्मा का स्वागत का अनुरोध किया। प्राचार्य मैडम ने शर्मा मैडम का स्वागत कर कन्या भ्रूण हत्या पर अपने विचार छात्राओं से साझा किए। मुख्य वक्ता हिमांगी शर्मा ने PCPNDT ACT 1994 की प्रमुख धाराओं और इस एक्ट के प्रति जागरूक रहने के बारे मे छात्राओं को विस्तारपूर्वक बताया कि इसके लागू होने से समाज मे कन्या भ्रूण संरक्षण संभव हो पाया है। व्याख्यान के बाद महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विद्याधर नगर मे कन्या भ्रूण संरक्षण पर रैली निकाल कर कन्या को भी जीवन का अधिकार का सन्देश देकर क्षेत्र मे निवास करने वालो को PCPNDT ACT 1994 के बारे जागरूक किया।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें