राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में द्वितीय एकदिवसीय कैंप का उत्साह पूर्वक आयोजन*
*राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में द्वितीय एकदिवसीय कैंप का उत्साह पूर्वक आयोजन*
विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज दिनांक 20 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय एकदिवसीय कैंप का हर्षोल्लास और उत्साहपूर्वक सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी स्वयं सेविकाओं ने एक स्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत का एक स्वर में गायन किया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने अपने संबोधन में *सेवा पखवाड़ा* जो की 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक प्रस्तावित है, के बारे में स्वयंसेविकाओं को विस्तार पूर्वक बताया एवं इस पखवाड़े में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं से अवगत कराया। प्राचार्य ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर अपने जीवन में समाज सेवा का संकल्प अपनाने हेतु आहवान किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्वयं सेविकाओं ने *सेवा पखवाड़ा* के अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता मे बढ़ चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर की सफाई में भी श्रमदान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम अधिकारी श्री वीरेंद्र वर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय अधिकारी श्रीमती पंकज कुमारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुमन ढाका, डॉ मधुलिका सिंह उज्जवल, महेश कुमार कुमावत और बड़ी संख्या में स्वयंसेविकाएं उपस्थिति रही।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें