नीमकाथाना में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ आज राजकीय कपिल चिकित्सालय में संपन्न हुआ

 *नीमकाथाना में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ आज राजकीय कपिल चिकित्सालय में संपन्न हुआ



******

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी जी का *राष्ट्रीय प्रेम सेवा ही संकल्प "राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा " इसी संकल्प हुए सेवा से संकल्पित और प्रेरित होकर देश भर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजनार्थ आज **नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय में श्री प्रेम सिंह बाजोर वर्तमान राज्य सरकार में सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया । पी एम एम वी वाई के अंतर्गत मातृत्व लाभ वितरण कार्यक्रम दौरान माननीय अध्यक्ष शेखावत बाजोर साहब के कर कमलों से "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान " में अस्पताल में भर्ती (जच्चा बच्चा) माता व बच्चा नवजात का सम्मान किया गया , एवं उन्हें फल वितरित किए गए । तथा साथ ही मिनी किट का भी वितरण किया गया । जिसे पाकर नवजात शिशुओं की माताएं प्रसन्न रही। एवं बाजोर साहब ने भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम जानी*। 

चिकित्सालय परिसर के समस्त स्टाफ भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ! तथा चिकित्सालय प्रभारी पीएमओ कमल सिंह शेखावत ने चिकित्सालय में शिविर के संबंधी जानकारी बाजोर साहब से सांझा की। कार्यक्रम दौरान सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। माननीय अध्यक्ष शेखावत साहब के साथ भाजपा प्रतिपक्ष नेता नगर परिषद नीमकाथाना, महेंद्र गोयल संपूर्ण कार्यक्रम में साथ रहे। और इस प्रकार यह *स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान* का शुभारंभ संपन्न हुआ*।

रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडिया :::सीकर नीमकाथाना राजस्थान, शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई