जिला प्रभारी सचिव ने किया चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण निरीक्षण कर सीएचसी नाई की सेवाओ को सराहा मौसमी बीमारियों के चलते आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ हो-टी रविकांत

 जिला प्रभारी सचिव ने किया चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण


निरीक्षण कर सीएचसी नाई की सेवाओ को सराहा

मौसमी बीमारियों के चलते आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ हो-टी रविकांत



सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज राज्य सरकार के निर्देशानुसार उदयपुर जिला प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव माइन्स एव पेट्रोलियम विभाग श्री टी रवि कांत ने सीएचसी नाई का निरीक्षण किया साथ में गिर्वा एसडीएम साय कृष्ण और सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया रहें।

सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि प्रभारी सचिव ने निरीक्षण के दौरान सीएचसी नाई की साफ़ सफ़ाई व्यवस्था एवं चिकित्सा कर्मियों की सेवाओं को सराहा और कहा कि इसी तरह से आगे भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर जारी रखें!

सीएचसी नाई को सीएमएचओ डॉ बामनिया एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ मिठ्ठा लाल मीणा ने सीएचसी का निरीक्षण करवाया।

प्रभारी सचिव महोदय ने वहां की व्यवस्था और साफ सफाई की सराहना की। विशेष रूप से लेबर रूम की सफाई देखी और जानकारी ली। सभी प्रकार की रिपोर्टिंग के लिए पीसीटीएस पोर्टल को देखा। सूचनाएं समय पर भेजने की सराहना की।

प्रभारी सचिव वहां से सब सेंटर छोटी ऊदरी गये। एएनएम और सीएचओ से टीकाकरण की जानकारी ली और पीसीटीएस पर आन लाइन चेक भी किया।

वहां से सब सेंटर छोटी उँदरी और पीएचसी अलसीगढ का निरीक्षण किया। सभी संस्थान के विभागों का निरीक्षण कर गतिविधियां देखी। मौसमी बीमारियो को लेकर की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला