चोमु बेटी *काव्यान्सी बराला* S/0 श्री विक्रम सिंह जी बराला ( *महात्मा गांधी राजकीय विधालय पुराना बास* ) ने सीकर में चल रही 69 वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता (50 kg वर्ग) में स्वर्ण पदक हासिल किया
पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार पाटन।(के के धांधेला):-पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ के विशेष अभियान के सफल क्रियान्वयन के फल स्वरुप एवं जिला पुलिस अधीक्षक सीकर करण शर्मा द्वारा जिले में वांछित अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतन लाल भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा मुलजिम की तलाश की गई। 20 फरवरी को संतोष कुमार पुत्र ग्यारसीलाल जाति गुर्जर उम्र 53 वर्ष निवासी हरिपुरा थाना पाटन ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें डंपर नंबर आरजे 32 जीबी 8459 का ड्राइवर बताया तथा गाड़ी के मालिक का नाम राम कुमार गुर्जर पुत्र भागीरथ गुर्जर निवासी टोडा रामपुरा बताया। उसके द्वारा दी गई रिपोर्ट में लिखा था की 20 फरवरी को सुबह 3:30 बजे मेरे डम्फर को चोटिया से रायपुर भरने जा रहा था। रास्ते में छाजा की नांगल स्टैंड पर महेंद्र यादव की चाय की दुकान पर गाड़...
. *शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार नीमकाथाना* *घट स्थापन प्रातःकाल करें- सूर्योदय से 10.24 तक का समय श्रेयस्कर है* *सूर्योदय से दश घटी (चार घंटे) तक प्रातःकाल कहलाता है* *प्रातःकाल में ही देवी का आवाहन स्थापन विसर्जन अतिशय सुखद कहा है* *नक्षत्रादिक का कोई दोष हो तो अभिजित मुहूर्त भी श्रेष्ठ होता है* *अभिजित मुहूर्त 11.52 से 12.38 तक है जो सब दोषों का शमन करता है* *प्रातः द्विस्वभाव कन्या लग्न और अभिजित में धनु लग्न होने से घटस्थापना अतिशुभ* *कन्या राशि की सूर्य संक्रांति में नवरात्र आना जनता के लिए अतिशय कल्याणकारी* *वर्षों बाद घटस्थापना में चित्रा वैधृति आदि किसी प्रकार का कोई दोष वाक्य नहीं* *डोली पर सवार होकर सबका मंगल करने आ रही हैं इस बार मातारानी* *नवमी शनिवार को चरणायुध (मुर्गे) की सवारी पर प्रस्थान करेंगी मातारानी* आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से लेकर महानवमी पर्यन्त किये जाने वाले दैवीय पूजा कर्म ही नवरात्र ...
*चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला **** कानपुर ग्राम पंचायत के भूमाफियाओं ने तालाब की भूमि पर कर रहे हैं कब्जा। तालाब को बचाने के लिए रात भर ग्रामीण दे रहे हैं। धरना तालाब भूमि को बचाने के लिए ग्रामीण बैठे हैं 20 दिन से धरने पर। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन। और कहां की पहले इस तालाब की भूमि पर सरकारी योजनाओं के तहत किया जा चुका लाखों रुपए के विकास कार्य ।। कानपुरा सरपंच पति पर लगाए भूमाफियाओं से मिली भगत के आरोप।। स्थानीय लोगों ने तालाब की भूमि को खुर्द-बुर्द करने का लगाया आरोप। गांव के लोग 20 दिन से धरने पर बैठे हैं ।वह भी बरसात के पानी में ,ग्रामीण लोगों की मांग यह है ,की भूमि का आवंटन रद्द हो। नहीं तो हम धरना प्रदर्शन जारी है ।और अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आए और ना ही हमारी किसी ने सुनी !! यदि हमारी नहीं सुनी गई ,तो हम आमरण अनशन भी दो दिन बाद में करेंगे। वर्षा के मौसम में एकत्रित पानी में भी धरना जारी है। रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया:::: राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें