बाबा सुंदर दास जी महाराज का विशाल मेले का ग्राम सराय - सुरपुरा, झुंझुनू मेंशरू




 *बाबा सुंदर दास जी महाराज का विशाल मेले का ग्राम सराय - सुरपुरा, झुंझुनू में शरू

बाबा सुंदर दास जी महाराज का विशाल मेला झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी तहसील के ग्राम सराय सुरपुरा में सुंदर दास जी मंदिर प्रांगण में 6 सितंबर 2025 शनिवार को विशाल मेला का आयोजन हुआ। यह  परंपरा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संपन्न की जा रही है । और जैसा कि गांव के बुजुर्गों ने अनुसार, यह मेला अब से काफी वर्षों से हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण खुशहाली ,संपन्नता और समृदि के लिए भरा जाता है।

जिसमें पहलवानों की कुश्तियों का आयोजन भी दोपहर से शाम तक होगा, अनेक स्थानों से पहलवान अपना दम खम दिखाने आएंगे ।अंतिम कुश्ती अर्थात फाइनल कुश्ती विजेता को इनाम स्वरूप  ₹ 21000  दिए जाएंगे।

रात्रि के कार्यक्रम कल सुबह तक संपन्न होंगे। जिसमें अनेकों स्थानों से आए हुए कलाकार अपनी अपनी प्रस्तुतियां 

देंगे ।

कलाकारों के नाम जिनमें गायक मुकेश फौजी गायिका मिस गरिमा, डांसर ज्योति यादव, डांसर कोमल चौधरी ,डांसर डिंपल पंजाबण और छैला मनीष अपनी अपनी मनमोहन प्रस्तुतियां देंगे ।

संपूर्ण कार्यक्रम में निशुल्क भोजन व्यवस्था ग्राम पंचायत, सराय सुरपुरा की सरपंच किरण मीणा के द्वारा की गई है जैसा आप वीडियो में देख पा रहे है,और पार्किंग की भी बहुत अच्छी व्यवस्था गई है।

इस मेले केआयोजक:-समस्त ग्राम वासी, सराय सुरपुरा व ढ़हर है, संतोषी माता मंदिर में भी खेतड़ी विधायक प्रत्याशी मनोज घुमरिया कार्यक्रम मे पहुंचे हे।

रिपोर्टर::: वाॅइस आफ मीडिया::: झुंझुनू राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला