गुरु के बताए मार्ग का अनुसरण ही असली गुरु दक्षिणा : फत्तावत
गुरु के बताए मार्ग का अनुसरण ही असली गुरु दक्षिणा : फत्तावत
- बीजेएस उदयपुर द्वारा शिक्षकों को समर्पित गुरुदक्षिणा कार्यक्रम
उदयपुर, 4 सितम्बर। सामाजिक संस्था भारतीय जैन संघटना उदयपुर द्वारा फाउंडेशन कार्यक्रम के अंतर्गत में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में किया गया।
बीजेएस के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत ने अपने वक्तव्य में कहा कि सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिवस गुरुजनों को समर्पित है। इस अवसर पर गुरुजनों को याद करना और उनका सम्मान करना ही असली गुरुदक्षिणा है। बी जे एस उदयपुर ने एक यूनिक पहल करते हुए इस कार्यक्रम की आयोजना की है।
भारतीय जैन संघटना उदयपुर के अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने बताया कि भारतीय जैन संघटना द्वारा हर माह एक विशिष्ट कार्यक्रम की आयोजना की जाती है। इसी क्रम में उदयपुर चैप्टर द्वारा सितंबर माह में गुरुजनों को समर्पित गुरुदक्षिणा कार्यक्रम महावीर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया। जीवन के निर्माण में गुरुजनों की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर माना गया है। गुरुजनों द्वारा दी गई शिक्षा से व्यक्ति के चरित्र का निर्माण संभव है। गुरु के बताए मार्ग का अनुसरण करना ही असली गुरु दक्षिणा है। गुरुओं के उपकार का मोल लगा पाना असंभव है।
कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र गजावत और महामंत्री जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि भारतीय जैन संघटना उदयपुर द्वारा महावीर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर के 54 गुरुजनों को उनके समाज और राष्ट्र निर्माण में प्रदत्त अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बी जे एस उदयपुर द्वारा गुरुजनों का तिलक, उपरणा, श्रीफल और उपहार देकर अभिनन्दन किया गया।
लेडीज विंग अध्यक्ष मीना कावडिय़ा और महामंत्री नीतू गजावत ने बताया कि बी जे एस आज उदयपुर शहर का एक विशिष्ट सामाजिक संगठन के रूप में काम कर रहा है। इसके सभी कार्यक्रम एक अलग पहचान लिए होते है। बीजेएस उदयपुर द्वारा हर महीने के फाउंडेशन कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रमो को सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के बच्चों द्वारा गुरुजनों को समर्पित वक्तव्य, कविता आदि की प्रस्तुति दी गई।
शब्दों द्वारा स्वागत चैप्टर अध्यक्ष दीपक सिंघवी द्वारा और आभार महामंत्री जितेंद्र सिसोदिया द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र गजावत, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र महात्मा,लेडीज विंग अध्यक्ष मीना कावडिय़ा, महामंत्री नीतू गजावत, संदीप कावडिय़ा, नवनीत कच्छारा, तृप्ति कच्छारा, विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणय फत्तावत, प्रिंसिपल रमेश सनाढ्य, विद्यालय प्रबंधक सपना गौड़ विशेष रूप से उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें