दो पक्षों में अचानक झगड़ा मुक़दमा खोनारियन थाने में दर्ज़
जयपुर दो पक्षों में अचानक झगड़ा हो जाता है खो नागोरियान अक्सा मस्जिद झगड़ा करते हुए दोनो पक्ष के बिच झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि एक चाय वाले की थड़ी पर जाकर ही डंडे पत्थर चाय वाले के सर में लग जाते हैं जिससे चाय वाला गंभीर रूप से घायल हो जाता है चाय वाले के पिता ने बताया कि मेरा बेटा एक चाय की दुकान करता है जहां पर सभी तरह का आदमी चाय पीने आता है लेकिन मैं उस दिन किसी काम से भट्टा बस्ती चला गया और उनहोने मुझे बताया कि पहले एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के आते हैं उसके बाद एक स्कॉर्पियो मे8 से7 लड़के आते हैं और झगड़ा बहुत अधिक बढ़ जाता है मेरे बेटे के गलले में किसी को देने के लिए ₹200000 लाख रुपए थे उनको भी वह लोग लेकर फरार हो गए अब मेरा बेटे का इलाज जेनयू हॉस्पिटल में चल रहा है जिसकी सर्जरी के लिए ढाई लाख रुपए डॉक्टर द्वारा मांगा जा रहा है मेरा प्रशासन से निवेदन है कि मुझे न्याय दिलाया जाए मुजरिमो को जल्दी गिरफ्तार किया जाए मुजरिमो के नाम इस प्रकर हैं-मुबीन वडोली ,उस्के बच्चे,यदी विरोलो ,अकरम बडोली,वसीम गंगापुर,रसीद टोडाबिम, बरकत सपीची,वे अन्य,सलमान इटामदा इने सब के ख़िलाफ़ मुक़दमा होना गोरियन थाने में दर्ज़ किया गया हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें