राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने की 121000 घंटे सेवाएं
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने की 121000 घंटे सेवाएं
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में 11 मार्च से 21 मार्च तक श्री खाटू श्याम जी फाल्गुन मेला 2024 में विशाल सेवा शिविर आयोजित किया गया जिसमें सीकर के साथ-साथ राजस्थान के विभिन्न जिलों से कुल 1013 स्काउट गाइड रोवर रेंजर स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन सहित अनेक पदाधिकारी ने बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में मेले में आने वाले जनसाधारण की सेवा करते हुए सरगोठ से रीगस से खाटू श्याम जी व मेला क्षेत्र में लगभग 45 से 50 किलोमीटर के क्षेत्र में लगातार 24 घंटे कार्य करते हुए
121 000 यानी की एक लाख इक्कीस हजार मानव सेवा घंटे समाज व जिला प्रशासन श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी को निशुल्क उपलब्ध करवाई ।
शिविर में दिन-रात काम करते हुए स्काउट गाइड सदस्यों ने 25 मोबाइल, विभिन्न प्रकार के एटीएम कार्ड ,क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड , आवश्यक दस्तावेज, नगद राशि, बैग, खोया पाया ,बिछुड़ने वाले लोगों को मिलना, पूछताछ उद्घोषणा, जल व्यवस्था, जूते चप्पल के जोड़े बनाना, बैरिकेडिंग पर सुरक्षा ,प्राथमिक सहायता, दुर्घटनाग्रस्त लोगों को ,बेहोश लोगों को अस्पताल तक पहुंचाना, डॉक्टरी इलाज करवाना ,रास्तों के बारे में जानकारी देना , रथ यात्रा में पूर्ण सहयोग, प्रशासन द्वारा बताए गए विशेष कार्य ,सहित अनेक कार्य किया । शिविर में स्थानीय दांता 92, धोद 2, फतेहपुर 11, खंडेला 7, खूड1, लक्ष्मणगढ़ 11, नीमकाथाना 71, पलसाना120 , खाटू श्याम जी 65,पाटन 30, रीगस157 ,सीकर 40, शिवसिंहपुरा31, श्रीमाधोपुर26 अजीतगढ़40, थोई 81, इसके साथ जिला जयपुर 6, अलवर57, दोसा 12, बूंदी 9, कोटा 14,सवाई माधोपुर6, भीलवाड़ा 1,चित्तौड़गढ़2, गंगानगर 1,झुंझुनू5, कोटपुतली 23 के स्काउट गाइड सदस्य ने भाग लेकर अनुकरणीय सेवाएं प्रदान की जिसकी जिला प्रशासन ने श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी ने और मेला क्षेत्र में आने वाले दर्शनार्थियों ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की । कार्यक्रम का समापन हर्ष एवं उल्लास के साथ एवं होली की शुभकामनाओं के साथ किया गया । भाग लेने वाले स्काउट गाइड सदस्यों को राजस्थान राज्यपाल स्काउट गाइड एवं श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्काउट गाइड सदस्यों ने एवं इको क्लब सदस्यों ने खाटू श्याम जी में नेशनल ग्रीन कर योजना अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण जल प्रदूषण पर रोक , स्वच्छता पखवाड़ा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जन जागृति का कार्य किया

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें