सरमथुरा रोडवेज चालकों की मनमानी से यात्री परेशान, बायपास से गुजर रहीं बसें चालक ने की यात्रियों सहित मीडिया कर्मी से अभद्रता
सरमथुरा रोडवेज चालकों की मनमानी से यात्री परेशान, बायपास से गुजर रहीं बसें चालक ने की यात्रियों सहित मीडिया कर्मी से अभद्रता
धौलपुर - वैसे तो राज्यस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा यात्रियों से सुरक्षित यात्रा को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा हे ओर यात्रियों को किराए में छूट सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही हे लेकिन चालकों के व्यबहार से यात्रीगण खासे परेशान हे वही आपको बता दे के आज शनिवार को रक्षा बंधन के मौके पर राज्यस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर का तोहफा भी दिया गया लेकिन सरमथुरा कसबा में चालकों के द्वारा लापरवाही बरतने पर महिला यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल सका ओर चालक बसों को निर्धारित स्थानों पर न लाकर सीधे बायपास होकर ही बसों को आगे निकाल कर ले गए जिससे बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को दो से तीन किलो मीटर तक का सफर पैदल ही तय करके अपने गत्यंभ स्थानों तक पहुंचना पड़ा वही इसको लेकर यात्रियों ने जब मीडिया कर्मियों को अवगत करवाया तो मीडिया कर्मी हकीकत जानने बायपास पर पहुंचे तो देखा के एक बस चालक यात्रियों को खरेर नदी के पास ही उतार कर बस को आगे ले जाने लगा तो यात्रियों ने जब इसका विरोध किया तो चालक के द्वारा यात्रियों के साथ अभद्रता करने लगा तो मौके पर मौजूद स्थानीय पत्रकार विष्णु सोनी ने चालक से बसों को कस्बा के भीतर से न ले जाने का कारण पूछा तो बस चालक के द्वारा वीडियो नहीं बनाने की बात कहते हुए पत्रकार के साथ भी अभद्रता करते हुए बस को सीधा बायपास होकर ही धौलपुर की तरफ ले गया साथ ही
स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि रोडवेज प्रशासन इस मनमानी पर तुरंत अंकुश लगाए और बसों को निर्धारित मार्गों व स्टॉप्स पर संचालित करने के लिए सख्त निर्देश जारी करे। साथ ही, चालकों के व्यवहार की शिकायतों पर कार्रवाई की जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें