ग्राम बलेखन निवासी महिला ने मारपीट एवं चोरी का मामला दर्ज करवाया पड़ोसियों के खिलाफ पुलिस थाना गोविंदगढ़ में करवाया मामला दर्ज

 ग्राम बलेखन निवासी महिला ने मारपीट एवं चोरी का मामला दर्ज करवाया


पड़ोसियों के खिलाफ पुलिस थाना गोविंदगढ़ में करवाया मामला दर्ज





पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है 



चौमू (जयपुर)


पुलिस थाना गोविंदगढ़ के ग्राम बलेखन निवासी महिला ने पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट एवं चोरी का मामला दर्ज करवा है मामले में पीड़िता राजू देवी ने बताया कि मेरी बहन मन्नू गुर्जर बकरियां चरा रही थी तभी अचानक बलेखन निवासी चेतन कुलदीप युवराज कृष्ण राजवीर और कुंदन आए और मारपीट शुरू कर दी जब इसका विरोध किया तब मेरे साथ एवं मेरी माताजी एवं मेरे भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी विक्रम सिंह ने मंगलसूत्र तोड़कर साथ ले गए  हमारे परिवार के साथ विक्रम सिंह धारा सिंह कैलाश सिंह पुष्कर सिंह व उनकी पत्नी गुमान कंवर कंचन कंवर नीतू कंवर धापू कंवर एकराय होकर हमारे परिवार पर हमला किया मारपीट के कारण मेरी बहन के सिर में काफी चोट आई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार