तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारत स्काउट गाइड ने दिया हर घर तिरंगा व स्वच्छता का संदेश

 तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारत स्काउट गाइड ने दिया 

हर घर तिरंगा व स्वच्छता का संदेश 



तिरंगा हमारी शान है -भारत के मुस्कान है



राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संगठन द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा में आयोजित राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में कार्यालय ग्राम पंचायत दौलतपुरा (सीकर) से तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ दौलतपुरा सरपंच दिनेश कुमार गढ़वाल एवं प्रशिक्षण शिविर संचालक किशनलाल सियाक सचिव द्वारा हरी झंडा दिखाकर शुभारंभ किया गया ।गांव के मुख्य मुख्य मार्गो, गली, मोहल्लों में देशभक्ति गीतों,जयकारों,नारो के साथ स्वतंत्र भारत का संदेश जन-जन में पहुंचने का प्रयास किया गया । प्रत्येक स्काउटस, गाइडस,रेंजर्स के हाथ में लहराता हुआ तिरंगा था ।गांव के सबसे पुराने जानकीनाथ मंदिर में रैली के सदस्यों ने सभा के माध्यम से तिरंगे की शान मान एवं स्वतंत्र भारत का संदेश दिया गया। स्काउट गाइड संगठन प्रशिक्षण व संबंधित गतिविधियों के साथ-साथ देश चेतना व देशभक्ति कार्यक्रमों में सदैव अग्रणी रहता है।ग्रामीण जनो द्वारा तिरंगा रैली के स्काउटस , गाइड्स ,पदाधिकारियो का तिरंगा यात्रा के लिए सम्मान किया गया।  तिरंगा यात्रा में प्रियंका सी ओ गाइड सीकर,अलिताब धोबी सहायक सचिव ,देवीलाल जाट सहायक सचिव ,मुकेश कुमार भूकर स्काउटर,प्रेम सिंह नेहरा कोषाध्यक्ष ,प्रेम पावडिया गाइडर,  रोशन ढेबानिया ट्रेनिंग काउंसलर,आदिल रोवर, इमरान खान वह ग्रामीण जन , स्काउटस ,गाइड्स, रेंजर्स उपस्थित रहे। ग्रामीण जनों ने तिरंगा यात्रा की सराहना करते हुए देश के लिए अच्छा संदेश  माना गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार