गोपाल गौशाला में गुप्ता परिवार ने गोचरी कराई**
***********************************नीमकाथाना के गोपाल गौशाला में गुप्ता परिवार ने गोचरी कराई*********
*******नीम का थाना के गोपाल गौशाला में गौ सेवा का कार्य लगातार जारी है ।।।गुरुवार को गोपाल गौशाला में रमेश चंद्र ने एक लाख रुपए का चेक भेंट कर अक्षय पुण्य योजना के सदस्य बने। इस अवसर पर रमेश कुमार गुप्ता, मधुबाला गुप्ता ,ललित कुमार गुप्ता नितेश गुप्ता ,कमल गुप्ता, मनी अग्रवाल विमल भारद्वाज ,जितेंद्र कुमावत, गिरधारी लाल टेलर ,घनश्याम जाखड़ ,मोहर सिंह यादव ने समस्त गुप्ता परिवार वालों का सम्मान स्वरूप माला भेंटकर का सम्मान किया किस तरह अक्षय पुण्य योजना में दो करोड़ 22 लाख रुपए की कुल राशि जमा हुई है। नीमका थाना के अंदर निवासी हाल जयपुर निवासी श्री गुप्ता जी गुप्ता और स्वर्गीय माता श्री देवी गुप्ता की पुण्यतिथि पर योजना के अंदर राशि अक्षय पुण्य योजना के अंतर्गत गोपाल गौशाला को और अपने हाथ से जो जयपुर से इनका परिवार गौ सेवा हेतु आया।।। जो है काफी धर्म परायण है ,और यह सभी लोग जो है ,गोमाता के प्रति हार्दिक प्रेम रखते हैं, जो यह अपनी माताजी की याद में श्री गोपाल गौशाला को एक लाख का चेक भेंट किया है। माता जी की पुण्यतिथि परिवार का हार्दिक अभिनंदन करता हूं इस अवसर पर मधुबाला जी और उनके पुत्र श्री ललित जी पुत्री श्री कमल जी और उनकी जो है मौसी मुन्नी देवी जी हुआ संतोष देवी जी और सभी जो है परिवार के समस्त महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे। आज जितेंद्र कुमावत ,गिरधारी लाल टेलर घनश्याम जाखड़ ,मोहन सिंह यादव मौजूद रहे। इस मौके पर गोपाल गौशाला के अध्यक्ष दौलत राम गोयल ने समस्तडिपो गुप्ता परिवार वालों का शाॅल ,माला भेंटकर का सम्मान किया। *योजना में 2 करोड़ 22 लाख रुपए की कुल राशि जमा हुई है* !
दोलत राम गोयल ने कहा भूदोली निवासी हाल जयपुर निवासी गोपाल गौशाला में राशि भेंट करके गोपाल गौशाला में गायों के शरीर पर हाथ फेरा ,,,,,जो गाय की पूंछ से सिंगो तक आज फिराया। इससे वह पुण्य मिलता है, *जो कि अक्षय होता है*।
उनकी धर्मपत्नी मधुबाला जी और उनके पुत्र श्री ललित जी पुत्री श्री कमल जी और और इस अवसर पर जो गोपाल गोशाला के व्यवस्थापक जितेंद्र कुमावत जी ???
इस मौके पर दौलत राम गोयल ने कहा की यह राशि गोपाल गौशाला में कुल 2 करोड़ 22 लाख रुपए की राशि का संपूर्ण राजस्थान में रिकार्ड है ।
हमारे दायित्व है, कि हम चारा खरीदते हैं ।और उसी व्यक्ति के नाम से चारा डलवाते हैं ।।।जय गौ माता 🙏🏼 जय गौ माता।।। रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडियाकर्मियों::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें