नीमकाथाना के निकट टोडा ग्राम में एक दंपति को श्रीमाधोपुर के भू माफियाओं द्वारा परेशान करने,जानमाल क्षति धोखा, कराई गई एफआईआर दर्ज***


 *नीमकाथाना के निकट टोडा ग्राम में एक दंपति को श्रीमाधोपुर के भू माफियाओं द्वारा परेशान करने,जानमाल क्षति धोखा, कराई गई एफआईआर दर्ज***


***

नीमकाथाना के निकट तोडा ग्राम में वहां के भू माफियाओं द्वारा एक परिवार को जबरन धमकी देना ,जान से मारने की धमकी, क्षति पहुंचना जैसा कृत्य नीम का थाना के निकट हो रहा है। नीमकाथाना का निकटवर्ती गांव टोडा जोकि दुर्भावना वश श्री माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है जबकि होना चाहिए नियमअनुसार नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र में।।

खैर, यह कथित सरकारों का मामला है। 

हम बात कर रहे हैं,,, जैसा कि आप वीडियो एफ आई आर दर्ज कॉपी अनुसार की किस प्रकार भू माफियाओं द्वारा एक परिवार को जबरन परेशान किया जा रहा है, जबकि जमीन 22 बीघा राजपूत महिला के नाम से है ❓और उस जमीन से संबंधित दस्तावेज भी है।

लेकिन राजस्थान में भूमाफिया तो इस प्रकार पनप रहे हैं जैसे हमारे खेतों में खरपतवार। 

क्योंकि यह एक ऐसा धंधा है जिसमें हींग लगे ना फिटकरी रंग आवे चौखा । (राजस्थानी भाषा की कहावत) अर्थात यह धरती के दलालों की गाथा है ? यह अपने आप को कानून से ऊपर समझते हैं, और उनकी सोच ऐसी है कि हम जो सोचेंगे, वैसा ही होगा ।क्योंकि इन पर भी कोई ना कोई गुप्त रूप से मंत्री ,संत्री का व्ररद हस्त होता है।

अतः राजस्थान के गृह राज्य मंत्री ,जवाहर सिंह बेढम राज पुलिस अपराध शाखा के एडीजी द्वारा इस प्रकरण और संपूर्ण राजस्थान के ऐसे इन दलालों का नेटवर्क,,,, इनकी जांच कर समाप्त करें।। और जिससे आमजन तथा और कोई इनके सब्जबाग व झांसे में नहीं आए।।

हमारे राजस्थान पुलिस द्वारा इन धरती के दलालों सौदागरों की मान्यता गुंडागर्दी और तानाशाही पर पूर्ण तरीके से अंकुश लगे।। ऐसा बीएन एस एस,2023 धाराओं में अलग प्रावधान हो या जुड़वाया जाए।। जिससे इन धरती के दलालों की गुंडागर्दी समाप्त हो तथा इन्हें कानूनन दंडित  करने का कार्य सुनिश्चित हो सके।।।।

रिपोर्टर:: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार