पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई आयोजित चौमूं में जाट समाज के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

 पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई आयोजित


 चौमूं में जाट समाज के लोगों ने दी श्रद्धांजलि 




जाट समाज के लोगों ने कहा गरीबों के मसीहा थे मलिक  


पूर्व राज्यपाल का राजकीय सम्मान नहीं होने पर समाज के लोगों ने आक्रोश


चौमूं (जयपुर)


एंकर


चौमू कस्बे स्थित जाट समाज समिति भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर  लोगों ने शोक जताया। वहीं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी। डॉ हनुमान बराला ने बताया कि पूर्व राज्यपाल मलिक ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर चौमू आमेर जाट समाज समिति अध्यक्ष भगवान सहाय भदाला ने  कहा कि सत्यपाल  मलिक जम्मू-कश्मीर,ओडिशा, मेघालय,गोवा और बिहार के राज्यपाल रहे। इसके अलावा वे केंद्रीय मंत्री भी रहे थे इसके बावजूद उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से नहीं हुआ जिससे आज देशभर में भारी आक्रोश है ।

नगरपालिका चौमूं के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश टोडावता, बनवारी देवंदा, एडवोकेट सुरेंद्र बोचल्या, रामसिंह मंडोलिया, समाजसेवी कालूराम झाझडिया, सहित अनेक लोग उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार